अमेरिका के फिलाडेल्फिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कई लोगों ने मिलकर कई दुकानों को लूट लिया। ये घटना शहर के मध्य में स्थित वॉलनट स्ट्रीट पर हुई और जिसमें फुट लॉकर और एप्पल स्टोर को भी लोगों ने निशाना बनाया। वहीं घटना के बाद पुलिस पहुंची तो कुछ युवकों को पकड़ लिया। पुलिस द्वारा आरोपियों को पकड़ने का भी वीडियो वायरल हो रहा है।
फिलाडेल्फिया में लूटपाट के बाद पुलिस ने लगभग बीस लोगों को गिरफ्तार किया है, साथ ही एक महिला को भी पकड़ा है जो इस लूटपाट की लाइवस्ट्रीमिंग कर रही थी। पुलिस के अनुसार, करीब 100 लोगों का समूह घूमता रहा और दुकानों को लूटता रहा। कई युवक अपने चेहरे को ढके हुए थे तो कुछ ने मास्क पहना हुआ था।
वीडियो में ऐप्पल स्टोर में घुसे लोगों को देखा जा सकता है जो iPhone और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान को डिस्प्ले से निकालते और उन्हें लेकर भागते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि इस घटना के वक्त ही पुलिस पहुंच गई और स्टोर में घुसे लोगों को पकड़ना शुरू कर दिया। इसके बाद भगदड़ मच गई।
@pawanyadav8 ने लिखा, ‘इसे कानून व्यवस्था का ध्वस्त होना और समाज का टूटना कहा जाता है क्योंकि जब इतने सारे लोग एक दुकान को लूट रहे हैं तो यह अब किसी चोर द्वारा की गई चोरी नहीं है बल्कि यह समाज के लोगों द्वारा की गई लूट है।’ एक ने लिखा, ‘क्या करते बेचारे इतने दिन लाइन में लगे रहने से भी फोन नहीं मिल रहा था तो अब यही रास्ता चुन लिए।’
एक ने लिखा, ‘एप्पल स्टोर से चोरी करना एक बेकार विचार है। चुराए गए फोनों को ट्रैक कर उन्हें बस एक बॉक्स बना देने में कोई परेशानी नहीं होगी।’ एक अन्य ने लिखा, ‘व्यापारी टैक्स क्यों चुकाते हैं? क्या यह कानून के तहत सुरक्षा के लिए नहीं है? यदि कोई राज्य अपनी संपत्ति की रक्षा नहीं कर सकता, तो कर क्यों दें? उस राज्य में काम क्यों करें?’ एक अन्य ने लिखा, ‘ये बेहद शर्मनाक वीडियो है।’
वहीं इस घटना पर पुलिस का कहना है कि पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारी इकट्ठे हुए थे लेकिन उन्हें पता था कि ऐसी घटना होने की संभावना है, जैसे ही घटना की जानकारी मिली, फ़ोर्स को वहां भेज दिया गया। अब कहा जा रहा है कि ये प्रदर्शनकारी नहीं थे, ये अपराधी थे।