Siddharthnagar Fish Loot: आपदा में अवसर… ये लाइन कोरोना काल में खूब वायरल हुआ था। पीएम मोदी ने कोरोना के दौरान लगे लॉकडाउन को लोगों को अवसर के तौर पर देखने को कहा था। हालांकि, आज कल कई घटनाएं ऐसी सामने आ रही हैं, जिन्हें देखकर बर्बस ही मुंह से निकल जाता है, ‘आपदा में अवसर’।
हादसे के बाद पलट गया मिली ट्रक
ताजा मामला उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर का है। यहां एक पेट्रोल पंप के पास जिंदा मछलियों को ले जा रहा एक मिनी ट्रक एक दुकान की दीवार से टकराने के बाद पलट गया। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
इसी घटना का एक वीडियो, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि मिनी ट्रक के पलटने के बाद स्थानीय लोग मछली लूटने के लिए दौड़ पड़े। जोरदार टक्कर के कारण वाहन से जमीन पर गिर गई थी।
वीडियो 21 नवंबर का है, जिसमें दिख रहा है कि जिले के मोहना के डफालीपुर पेट्रोल पंप के पास चौराहे पर एक दुकान के बाहर कुर्सियों पर दो लोग बैठे थे.
कुछ ही पल बाद, एक मिनी ट्रक, जो साफ तौर पर अपना नियंत्रण खो बैठा था, तेज रफ्तार से उनके पास से गुजरा और दुकान की दीवार से जा टकराया। संभावित खतरे को भांपते हुए, दोनों लोग अपनी कुर्सियों से उतर गए और समय रहते सुरक्षित जगह की ओर भाग गए।
इधर, हादसे के कारण वाहन सड़क पर पलट गई और उसमें रही मछलियां सड़क पर गिर गईं। जल्द ही, कई स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और बिखरी हुई मछलियों को लूटना शुरू कर दिया। पुरुषों, महिलाओं, बच्चों को अपने हाथों में जितनी मछलियां पकड़ सकते थे, उतनी पकड़ कर भागते हुए देखा जा सकता था।
लोगों के देखकर ऐसा महसूस हो रहा है मानों उनकी लॉटरी लग गई है। वो पूरे उत्साह से मछलियां लेकर भागते दिख रहे हैं। जिसके हाथ जितनी मछली आई वो उतनी ही लेकर भागता दिखा। जानकारी अनुसार इस मामले में न तो ट्रक चालक और न ही दुकानदार ने कोई शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, पुलिस की ओर से कहा गया है कि मामला संज्ञान में है, आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।