कुछ जानवरों की हरकतें इंसानों से मिलती जुलती हैं तो कुछ जानवर इंसानों को देखकर कॉपी करने की कोशिश करते हैं। हालांकि कुछ जानवरों के कारनामे देखकर लोग सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि क्या ये वाकई जानवर ही हैं? सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल है, जिसमें एक भालू को लेकर लोग कंफ्यूज हो गये हैं?

वीडियो एक चिड़ियाघर का है, जहां बड़ी संख्या में लोग घूमने पहुंचे हैं। इसी दौरान एक भालू जैसा दिखने वाला जानवर वीडियो में दिखाई देता है। भालू अपने दो पैरों पर खड़ा है और घूमने आये लोगों को ऐसे देख रहा है जैसे कि वह मुआयना कर रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरानी जता रहे हैं।

वीडियो को देखने के बाद लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया कि इस वीडियो में दिखाई दे रहा जानवर भालू नहीं बल्कि भालू की ड्रेस पहना एक आदमी है। वीडियो को 1 अगस्त को ट्विटर हैंडल @Pop Base द्वारा पोस्ट किया गया था, जिसके बाद से ही भालू को लेकर तरह-तरह के दावे किये जा रहे हैं। हालांकि इस बीच अब चिड़ियाघर की तरफ से बयान जारी किया गया है।

बता दें कि वायरल हो रहा वीडियो पूर्वी चीन का है। भालू को देखकर लोगों को हो रही कंफ्यूजन के बीच चिड़ियाघर कि तरफ सफाई देते हुए कहा गया कि कुछ लोग सोच रहे हैं कि वीडियो में दिखाई दे रहा जानवर भालू नहीं है, लेकिन असल में वह एक भालू ही है। चिड़ियाघर के अनुसार, “सन बियर, दुनिया की सबसे छोटी भालू प्रजाति, आमतौर पर एक बड़े कुत्ते के आकार की होती है।”

‘हांग्जो चिड़ियाघर’ के निदेशक ने बताया कि जब आप भालू कहते हैं, तो तुरंत दिमाग में एक शक्तिशाली और बड़े जानवर की छवि आती है… लेकिन सभी भालू ऐसे नहीं होते हैं। मलायन भालू पतला और दुबला होता है, जिसे दुनिया का सबसे छोटा भालू माना जाता है। वीडियो में दिख रहा भालू असली ही है।