Shocking Viral Video: नदी के किनारे घूमना बहुत से लोगों को पसंद होता है। लोग वहां बैठते हैं, ठंडी हवाओं का आनंद लेते हैं, पानी का बहाव देखते हैं। हालांकि, शांत दिखने वाली नदी का कोई भरोसा नहीं होता, वो कब रौद्र रूप ले ले इसका किसी को पता नहीं। इस बात को सत्यापित करने वाला एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स सन्न रह गए।

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर intnewsofficial नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि कैसे शांत दिखने वाली नदी ने पल भर में तांडव मचा दिया। वीडियो जो अब जमकर वायरल हो रहा है में दिख रहा है कि शांत नदी के किनारे कुछ लोग खड़े हैं। वो सामान्य दिख रहे हैं। तभी नदी में अचानक एक बड़ी की लहर किनारे की ओर बढ़ती दिखती है।

यह भी पढ़ें – रील के चक्कर में दांव पर लगाई जिंदगी, रेल की पटरियों पर लेट गया शख्स, सीटी बजाती आई तेज रफ्तार ट्रेन और…, Viral Video देख यूजर्स दंग

विशाल लहर को किनारे की ओर आते देख वहां खड़े लोग भागने लगते हैं, जबकि कुछ इस खौफनाक दृष्य को कैमरे में कैद करने लगते हैं। लहर एकदम तेजी से किनारे की ओर बढ़ती है और एकदम तेजी से टकराती है। वीडियो के आखिर में पानी के छीटों को स्पष्ट देखा जा सकता है जिससे यह अंदाजा लगाना एकदम सहज है कि लहर में कितनी वेग थी।

यहां देखें वायरल हो रहा वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो के लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को डेढ़ लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में उन्होंने साफ तौर पर हैरान होते हुए प्रतिक्रिया दी है। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने नदी के रौद्र रूप को भयावह बताया और कहा कि शांत दिखने वाली पानी से कभी मजाक नहीं करना चाहिए। वो कब अपना रूप बदल ले कोई नहीं कह सकता।

यह भी पढ़ें – आदमी की तरह दो पंजों पर खड़ा हो गया तेंदुआ, लगा देखने झाड़ियों के उस पार, Viral Video देख यूजर्स – लगता है इसे बंदर ने…

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “पानी अगर शांत हो गहराई से मज़ाक नहीं करते।” दूसरे यूजर ने कहा, “वेसे कैमरामैन को भागने की जरूरत नहीं थी क्योंकि कैमरामैन कभी नहीं मरता।” तीसरे यूजर ने कहा, “विनाश लीला शुरू है प्रकृति की संभल जाओ नहीं तो मौत पक्की है सबकी।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “प्रकृति के साथ कभी खिलवाड़ मत करो….. प्रकृति में वो ताकत है कि उसे रोकने की हिम्मत आज तक किसी में नहीं हुई।”