उत्तर प्रदेश विधानसभा के 23 मई से शुरू हो जाने जा रहे सत्र से पहले विधानसभा में काफी चीजें बदली नजर आने वाली हैं। विधानसभा में इस बार ना केवल सीटें बढ़ाई गई है बल्कि हर एक चीज पर टैबलेट भी लगाया गया है। इसी बीच बीजेपी नेता मृत्युंजय कुमार ने यूपी विधानसभा में बैठे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की तस्वीर शेयर की।

बीजेपी नेता द्वारा दो तस्वीर शेयर की गई है। एक तस्वीर में विधानसभा के अंदर हर विधायक के मेज पर लगी टैबलेट नजर आ रहा है, वहीं दूसरी तस्वीर में सतीश महाना यूपी सीएम को टैबलेट में कुछ समझाते और बताते नजर आ रहे हैं। यूपी सीएम इस तस्वीर में मुस्कुराते हुए टेबलेट को निहार रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए बीजेपी नेता द्वारा लिखा गया कि यह यूएन नहीं, यूपी की नई आधुनिक पेपर लेस विधानसभा है।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं : नीलेश नाम के एक यूजर ने लिखा कि लाजवाब, बस जैसे यूपी विधानसभा को चमकाया है वैसे ही प्रदेश के हर कोने को चमका दीजिएगा। सूरज नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया – उम्मीद है कि हर विधायक इन कंप्यूटरों का उपयोग भी करेगा, नहीं तो जनता का पैसा केवल बर्बाद होगा।’ आनंद नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ क्या फायदा महोदय, सभी विधायकों को इसका उपयोग करना भी तो आना चाहिए। अभी तो सबसे जरूरी प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था सही करना है।

प्रभु शर्मा नाम के एक यूजर लिखते हैं कि भारतवर्ष की सबसे बड़ी और पेपरलेस विधानसभा मात्र उत्तर प्रदेश में ही है। दुष्यंत यादव नाम के एक यूजर पूछते हैं, ‘ यूपी में जो पार्टी समय सत्ता में है, उन लोगों को लैपटॉप चलाना आता भी है क्या? क्रुणाल नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया, ‘दोबारा सत्ता में आने के बाद शिक्षा और स्कूलों पर ध्यान देने के बजाय विधानसभा को चमकाया जा रहा है।’

योगेश नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि योगी जी ने सही मायने में डिजिटल इंडिया द्वारा डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन को साकार किया है। जो मोदी जी की संकल्पना के अनुरूप है। सुमित नाम के एक यूजर ने केरल विधानसभा की तस्वीर शेयर कर लिखा है यह यूएन नहीं बल्कि केरल की आधुनिक पेपरलेस विधानसभा है। वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया कि बिहार में भी पेपर लेस विधानसभा है।