उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बुलडोजर की चर्चा के बाद अब मध्य प्रदेश में भी इसकी चर्चा जोरों पर हो रही है। इस तरफ उत्तर प्रदेश के कार्यकारी सीएम योगी आदित्यनाथ को ‘बुलडोजर बाबा’ कहा जा रहा है तो वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लोग ‘बुलडोजर मामा’ कह रहे हैं। इसी बीच योगी और शिवराज सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में योगी आदित्यनाथ शिवराज सिंह के कुछ बात करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो समय का है, जब दोनों नेता उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शपथ समारोह में पहुंचे थे। बीजेपी नेता नेता अरुण यादव ने इस वीडियो को शेयर कर कमेंट किया कि योगी जी से बुलडोजर पर अधिक जानकारी लेते हुए बुलडोजर मामा। राधेश्याम नाम के एक यूजर लिखते हैं कि बुलडोजर के विशेषज्ञ से बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान।
करण नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि मामा जी तो ऐसे नहीं थे। बाबा जी के सानिध्य में इन्होंने भी बुलडोजर शुरू कर दिया है। राजू नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ योगी बाबा से पूछ रहे हैं कि हर गुंडे चोर माफियाओं को सरेंडर करवाने का आसान तरीका क्या है तो योगी जी ने बताया होगा कि उनके घर पर बुलडोजर लेकर पहुंच जाओ।’
राहुल राजपूत नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि शिवराज सिंह पूछ रहे होंगे कि यह बुलडोजर गृह राज्यमंत्री टेली पर क्यों नहीं चलाया आपने? उस समय चक्का पंचर हो गया था क्या? अमित कुमार सिंह नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – शिवराज सिंह योगी आदित्यनाथ से कह रहे होंगे कि अब उत्तराखंड आए हैं तो पुष्कर सिंह धामी को भी बुलडोजर वाली ट्रेनिंग देते चलें।
जानकारी के लिए बता दें कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में कई माफियाओं के घरों पर बुलडोजर चलाया जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी के प्रचंड जीत के बाद से सोशल मीडिया पर बुलडोजर को लेकर लोग अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आते हैं। इसी बीच मध्यप्रदेश से भी माफियाओं के घर बुलडोजर चलाया जाने के वीडियो सामने आ रहे हैं। मध्य प्रदेश में कई जगह पर शिवराज सिंह चौहान को ‘बुलडोजर मामा’ की संज्ञा देते हुए पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं।