पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर इस वक्त देश में विवाद चल रहा है। एक तबका नुपुर शर्मा पर कार्रवाई किए जाने से बीजेपी से नाराज है तो दूसरा तबका अरब देशों के विरोध पर ख़ुशी जता रहा है। जब खाड़ी देशों ने भारत पर प्रतिबंध लगाना शुरू किया तो भारत्त के कुछ लोगों ने भी कतर एयरवेज को बायकॉट करने की मांग की। पीस पार्टी के प्रवक्ता ने इसी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
पीस पार्टी के प्रवक्ता शादाब चौहान ने लिखा कि “अमे भैया ये चीनी झालर नहीं है 35 रुपये वाली, ये कतर एयरवेज है। इसका बहिष्कार तुम्हारे बस का नहीं है, खजूर-वजूर का बहिष्कार कर सकते हो तो वो देख लो। बाकी उधर का मामला तुम्हारी औक़ात के बाहर है।’ इस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: उत्कर्ष ने लिखा कि ‘पहली बात, नाम से चौहान भी हटा लो, मुसलमान भी बनना है और क्षत्रिय भी, ये तो वही बात हो गई मौलाना भी बनना है और पंडित भी?’ विकी कंचन ने लिखा कि ‘इसे ही कहा जाता है, बेगाना के शादी में अब्ददुला दिवाना।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘आज के मुसलमान भी भारत के साथ खड़े न होकर अरब के साथ खड़े हैं! फिर बोलेंगे हमारी वफादारी पर शक क्यों किया जाता है!’
वंदना पाण्डेय ने लिखा कि ‘हम तो रोज विदेशों में घुमने वाले लोग हैं, अब भारत के हर लोग हवाई जहाज में घुमते हैं, हां तुम्हारी औक़ात का पता नहीं।’ अमित चौहान नाम के यूजर ने लिखा कि ‘खान जी कहां रहे हो जो इतनी कतर की गुणगान कर रहे हो। औकात के चक्कर में न पड़ो नहीं तो बुरे फंस जाओगे।’
सुनीत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अतर कतर कुछ नहीं है हमारे देश के सामने, बस वहां पर अपने हिन्दुस्तानी भाई है इसीलिए थोड़ा सा दबना पड़ गया वरना किसी देश मे इतनी ताकत नहीं है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री को झुका सके समझे मानशिक रोगी।’ गौरव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘एक सवाल क्या पूछ लिया 56 देश हिल गए, गलत क्या पूछा ये कोई नहीं बताएगा,जाकिर नाइक ये ही सब बोलता है।’
बता दें कि नुपुर शर्मा के बयान पर भाजपा ने उन पर कार्रवाई करते हुए संस्पेड कर दिया है जबकि नवीन जिंदल को पार्टी से निकाल दिया है। हालांकि नुपुर शर्मा की टिप्पणी के बाद कई खाड़ी देशों ने भारत के राजदूतों को तलब किया और माफी की मांग की। कुछ देशों ने तो विरोध में भारतीय सामानों पर प्रतिबंध लगा दिया है।