गुजरात विधानसभा चुनाव भाजपा (Gujarat BJP) को भारी बहुमत मिलने के बाद 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान कई राज्यों के मुख्यमंत्री, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, केंद्रीय मंत्रियों के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) वहां मौजूद रहे। इतना ही नही, इस शपथ ग्रहण समारोह में हजारों की संख्या लोग भी मौजूद थे। अब कांग्रेस नेता ने अहमदाबाद में हुए इस भव्य कार्यक्रम की मीडिया कवरेज को लेकर सवाल उठाये हैं।
पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने कसा तंज
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Pawan Khera, BJP) ने ट्वीट कर लिखा कि कल शिमला में एक बस ड्राइवर के बेटे ने शपथ ली, कोई नहीं पहुंचा। मामूली कवरेज हुई। आज अहमदाबाद में एक बिल्डर शपथ ले रहा है पूरा नोएडा मीडिया वहां मौजूद है और सुबह से माहौल बनाया जा रहा है। यूं ही नहीं नाम पड़ा है ‘गोदी मीडिया’, दरबार वहीं लगेगा जहां ‘साहब’ की कुर्सी रखी हो। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@rajnikaantdesai यूजर ने लिखा कि एक चाय वाले को आप और आप की पार्टी पिछले कई सालों से कई तरह की गालियां दे रही है। @VirendraSharmaK यूजर ने लिखा कि भारत की राजनीती मोदी जी के बाद कितनी बदल गयी, जो राम को काल्पनिक बताते थे वो आज मंदिर-मंदिर जा रहे हैं, जहां कभी सिर्फ राजाओं के राजकुंवर ही कुर्सी पर बैठते थे, वहां आज एक बस ड्राइवर का बेटा कुर्सी पर बैठ रहा है। एक यूजर ने लिखा कि सभी चैनल तो दिखा रहे थे,कौन-सा मीडिया नहीं पहुंचा था भाई?
@ashishs43572872 यूजर ने लिखा कि एक समय था, जब कांग्रेस की केंद्र सरकार थी तो सारा मीडिया कांग्रेस के पीछे घूमता था, लेकिन यह देख BJP रोती नहीं थी। BJP ने मेहनत की और केंद्र में सरकार बनाई, आज मीडिया BJP के पीछे है लेकिन कांग्रेस रो रही है। @yesprasoon यूजर ने लिखा कि सर अपने केबल ऑपरेटर से बात करिए, हमारे यहां तो बस हिमाचल की कवरेज दिखाई जा रही थी। @Narangmanoj1 यूजर ने लिखा कि एक जीत होती है और एक ऐतिहासिक जीत होती है। दोनों में कुछ अंतर होता है, भैया अब समझ आई बात?
बता दें कि 11 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh CM) के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह था, जहां कांग्रेस के तमाम बड़े नेता शामिल होने पहुंचे थे। कांग्रेस का आरोप है कि इस कार्यक्रम को उतनी मीडिया कवरेज नहीं मिली जितनी 12 दिसंबर को अहमदाबाद में हुए गुजरात (Gujarat CM oath Ceremony) के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को मिली। यही आरोप लगाकर पवन खेड़ा ने भारतीय मीडिया को निशाने पर लिया है।