भारत में कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य है महाराष्ट्र। यहां 7 मई तक करीब 17 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। वहीं 650 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है। इन सबके बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो मुंबई के सायन अस्पताल का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि अस्पताल के वार्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बेड के पास ही कई शव रखे हुए हैं। शवों के बीच में ही मरीजों का इलाज चल रहा है।
वीडियो को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे और बीजेपी विधायक नितेश राणे ने भी ट्विटर पर शेयर किया है। नितेश ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- सायन अस्पताल में शवों के साथ मरीज भी सो रहे हैं। यह अति है। यह कैसे प्रशासन है। बहुत ही शर्मनाक बात है।
In Sion hospital..patients r sleeping next to dead bodies!!!
This is the extreme..what kind of administration is this!
Very very shameful!! @mybmc pic.twitter.com/NZmuiUMfSW— nitesh rane (@NiteshNRane) May 6, 2020
इस वायरल वीडियो पर सायन हॉस्पिटल के डीन ने जवाब दिया है कि मृतकों के परिजन शव लेने आ नहीं रहे तो आखिर अस्पताल प्रशासन क्या करे।
डीन के इस जवाब पर नितेश राणे ने लिखा- इस जवाब के बाद मुंबईवासी बीएमसी से क्या उम्मीद कर सकते हैं? निजी अस्पताल मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे हैं और सरकारी अस्पतालों में हालात ऐसे हैं। क्या यह मेडिकल इमरजेंसी है!
So the dean of Sion hospital accepts the video n says the relatives don’t come 2 claim the bodies so v hv kept them there..
Wat shud v as Mumbaikers expect from the BMC after this ans?
Pvt hospitals r not accepting patients n Gov hospitals r in a mess!
It’s a medical emergency !— nitesh rane (@NiteshNRane) May 7, 2020
वीडियो के सोशल मीडिया में आने के बाद लोग महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। लोग इसे असंवेदनशीलता व लापरवाही की हदों को पार करता हुआ दिल दहला देने वाला मामला बता रहे हैं। ऐसे लोग लिख रहे हैं कि कोरोना से पीड़ित मरीजों के पास ही शव रखे गए हैं..ये बेहद घातक भी हो सकता है।
कुछ दूसरे यूजर्स ने लिखा कि ज़रा सोचिए, इस वायरस से लड़ने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है मनोबल, तो क्या इस तरह मरीज़ों का मनोबल बढ़ेगा? आम लोगों के साथ ही राजनीतिक पार्टियां भी महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए हमला बोल रहे हैं।
ये मुम्बई के सायन अस्पताल का दृश्य बताया जा रहा है
जहाँ कोरोना पेशेंट्स और कोरोना से मरने वालों को
एक ही वार्ड में रखा गया है
अब सोंचो मुम्बई की क्या हालत है कोरोना से
महाराष्ट्र सरकार फेल हो गई है@Real_Jyoti1 @Ashishtiwari455 @Real_Anjali_Jha pic.twitter.com/IbCebI8o5s— राज हिन्दू (@rajpandeyraj47) May 7, 2020
मुंबई के सायन अस्पताल में कोरोना के मरीजों को शवों के साथ रखा गया। ज़रा सोचिए, इस वायरस से लड़ने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है मनोबल, तो क्या इस तरह मरीज़ों का मनोबल बढ़ेगा?
— Shivangi Thakur (@thakur_shivangi) May 7, 2020
असंवेदनशीलता व लापरवाही की हदों को पार करता हुआ दिल दहला देने वाला यह वीडियो सायन अस्पताल, #maharastra का बताया जा रहा है जहां मरीजों के बगल में शवों को रखा गया है
कितना घातक हो सकता है यह ?@OfficeofUT के पास इस अमानवीय हरकत के लिए क्या जवाब है?
बेहद दुखद व शर्मनाकpic.twitter.com/oSnGlgRqVZ
— Puja Tiwari (@pujatiwariBJP) May 6, 2020
कोरोंना मरीज़ों के साथ कोरोंना पीड़ित लोगों के शव । ये डराने वाली तस्वीर मुम्बई के सायन अस्पताल की हैं । pic.twitter.com/Rx5qzT5FMy
— Pawan Nara (@pawan_nara) May 7, 2020
