पाटीदार नेता हार्दिक पटेल से एक टीवी शो के दौरान जब गर्लफ्रेंड से जुड़ा सवाल किया गया तब उन्होंने सबके सामने बड़ी ही बेबाकी से इसका जवाब दिया। पटेल ने स्वीकार किया कि उनकी गर्लफ्रेंड है और वह उससे शादी भी करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने दोस्तों से फ्लर्ट भी करते हैं। दरअसल, न्यूज 18 इंडिया के कार्यक्रम चौपाल में एंकर सुमित अवस्थी ने हार्दिक पटेल से सवाल किया था कि क्या उनकी कोई गर्लफ्रेंड है, जिसके जवाब में पाटीदार नेता ने कहा, ‘हां है… क्यों नहीं होना चाहिए? मेरी गर्लफ्रेंड है, उससे मैं मिलता-जुलता रहता हूं और शादी भी उससे ही करूंगा। इसमें दुख की क्या बात है? छिपाने की क्या बात है? अगर किसी को लगता है कि उसकी गर्लफ्रेंड है, मंगेतर है या बाहर से लड़की लाया है, तो मैं बता दूं कि मेरी गर्लफ्रेंड है और मैं अपने दोस्तों के साथ फ्लर्ट भी करता हूं। 100 फीसदी करता हूं, इसे मैं किसी से छिपाता नहीं हूं और उसके बाद भी मैं जनता के बीच रहकर जनता की बात करता हूं, फिर भी मुझे जनता सपोर्ट करती है, जिससे मुझे अच्छा भी लगता है।’
#Chaupal के मंच पर @awasthis से बोले @HardikPatel_ , “मेरी गर्लफ्रेंड है. मैं उससे मिलता हूं. शादी भी उससे करूंगा.” pic.twitter.com/LaTRdrSv0k
— News18Hindi (@HindiNews18) February 23, 2018
आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान हार्दिक पटेल की एक कथित सीडी सामने आई थी। इस मामले पर जब एंकर ने सवाल किया कि सीडी सामने आने के बाद वह अपनी जनसभाओं में मौजूद महिलाओं को कैसे समझाते थे, जिसके जवाब में पाटीदार नेता ने कहा, ‘मैं किसी को क्यों समझाऊं? यहां जितने भी लोग बैठे हैं, उनमें कोई ना कोई तो डॉक्टर होगा ही। वह बताए कि एक हजार लोगों में से मात्र एक या दो लोगों का जन्म टेस्ट ट्यूब से होता है, बाकी का जन्म कैसे होता है? मैं कुछ भी क्यों छिपाऊं? मेरी मंगेतर है, मैं उससे क्यों नहीं मिलूं? जो मेरा काम है वो मैं कर रहा हूं, लेकिन अगर मेरे कमरे में आकर कोई यह देखने की कोशिश कर रहा है कि मैं क्या कर रहा हूं तो यह बहुत दुख की बात है। टीवी डिबेट में वीडियो से जुड़ा सवाल पूछने की बजाय ये पूछना चाहिए कि किसी के कमरे का वीडियो बनाने की नौबत क्यों आ गई? ये हमारे देश की राजनीति है? नरेंद्र भाई क्या कर रहे, अमित शाह क्या कर रहे, इससे मुझे क्या लेना देना।’
#Chaupal-हां, मेरी गर्लफ्रेंड’ है, इसको स्वीकारने में मुझे कोई शर्म नहीं: हार्दिक पटेल@AlpeshThakor_@HardikPatel_ @awasthis pic.twitter.com/9S9FVJDohV
— News18Hindi (@HindiNews18) February 23, 2018