मेट्रो से यात्रा करना कम खर्चीला और समय बचाने में फायदेमंद साबित होता है, हालांकि जब मेट्रो खचाखच भरी हो और स्टेशन पर रुकने के बाद फायर अलार्म बज जाए लेकिन दरवाजा ना खुले तो आप कैसे बाहर निकलेंगे? एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पार वायरल हो रहा है जिसमें लोगों को ट्रेन की खिड़कियों को तोड़कर बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है।

मेट्रो का गेट ना खुलने पर ऐसे बाहर निकले यात्री

वीडियो लंदन का बताया जा रहा है, जहां स्टेशन पर तीन के रुकने के बाद फायर अलार्म बज गया। कुछ लोगों ने दावा किया कि ट्रेन से धूआं निकल रहा था। अलार्म बजने के बाद ट्रेन का एक भी गेट नहीं खुल रहा था। ऐसे में बाहर के यात्रियों ने मदद की और अन्दर के यात्रियों ने बाहर निकलने के लिए खिड़की के कांच को तोड़ दिया। लगभग सभी खिड़कियों के कांच तोड़कर यात्री बाहर निकले।

स्टेशन के अधिकारियों के रवैये पर भड़के लोग

वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि यात्री खिड़कियों के कांच को तोड़कर बाहर निकल रहे हैं। स्टेशन पर भगदड़ मची हुई है। लोग अपनी जान बचाने के लिए भाग दौड़ कर रहे हैं। एक यात्री ने वीडियो शेयर कर आक्रोश व्यक्त करते हुए लिखा कि ट्रेन में धुआं निकल रहा था और स्टेशन के कर्मचारी हाथ पर हाथ रखकर बैठे हुए थे। वो लोगों की मदद करने की जगह मोबाइल में व्यस्त थे।

इस पर जवाब देते हुए ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन की तरफ से माफ़ी मांगते हुए लिखा गया है कि फायर डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेन में कोई आगजनी नहीं हुई थी। हम इस घटना की पूरी जांच कर रहे हैं। हालांकि इस पर कई यूजर्स ने कहा कि आग नहीं लगी तो दरवाजे क्यों नहीं खोले गए? लोग डरे हुए थे, अफरा-तफरी मची हुई थी।

खिड़की तोड़कर घर से बाहर निकलते वीडियो को सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शेयर किया, जिसके बाद से ही यह वायरल होने लगा। अब सभी प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है और ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन पर कई तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं।