CISF saves man: दिल्ली इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक यात्री अपने सामान के साथ खड़ा है। तभी अचानक वह जमीन पर गिर जाता है। आस-पास के लोगों को समझ में नहीं आता है कि क्या हुआ। इसी बीच वहां सीआईएसएफ कर्मी अपनी तत्परता दिखाते हैं और यात्री को तुंरत सीपीआर देकर उसकी जान बचा लेते हैं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर सीपीआर देने वाले जवानों की तारीफ कर रहे हैं।

घटना में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) टीम अपनी सूझबूझ ने एक यात्री की जान बचा लेते हैं। CISF ने समय पर सीपीआर देकर यात्री को मौत के मुंह से बचा लाए। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, यात्री अर्शिद अय्यूब 20 अगस्त को श्रीनगर के लिए उड़ान भरने वाले थे तभी वे अचानक जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एएनआई ने घनटा का वीडियो शेयर किया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अर्शिद अपने सामान के साथ खड़े हैं और अचानक जमीन पर गिर जाते हैं। इसके बाद लोग उन्हें घेर लेते हैं। इसी बीच सीआईएसएफ के जवान मौके पर पहुंचते हैं और उस पर सीपीआर देते हैं।

एएनआई ने एक्स पर लिखा है कि CISF टीम ने फौरन तत्परता दिखाते हुए अर्शिद अय्यूब को समय रहते सीपीआर देकर उनको जीवनदान दिया। मंगलवार 20 अगस्त की सुबह वे एयरपोर्ट के के टर्मिनल 2 से श्रीनगर की उड़ान भरने वाले थे। इसी बीच अय्यूब की दिल का दौरा पड़ने जमीन पर गिर गए। इसके बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था। अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स ने सीआईएसएफ कर्मियों की तारीफ की। एक यूजर ने कमेंट किया, “अच्छा काम!! बहुत सराहना की।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “अच्छा काम। सीपीआर ट्रेनिंग संस्थानों और उन सभी लोगों को सिखाया जाना चाहिए जो कार्यालय, कारखाने या किसी भी विभाग में काम कर रहे हैं। बता दें कि जुलाई में एक महिला डॉक्टर ने सीपीआर देकर एक बुजुर्ग की जान बचाई थी।

देखें वीडियो-