पापा मेरा एक बॉयफ्रेंड है… इतना कहते हुए एक बेटी अपने पिता का हाथ पकड़े हुए उनकी गोद में सिर रखकर रोने लगती है। इसके बाद उसके पिता जो कुछ भी कहते हैं और उसे जैसे समझाते हैं उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक पिता और बेटी के बीच बातचीत के इस वीडियो को देखकर लोग भावुक हो रहे हैं।

बेटी की खुशी के लिए इस पिता ने जो किया, वो करने के लिए कलेजा चाहिए, शर्मिंदगी और दुनिया की नहीं की परवाह

यह वीडियो पिता-बेटी के बीच खूबसूरत रिश्ते की ताकत को दर्शाता है। इस क्लिप में बेटी अपने 11 साल के इंटर कास्ट रिश्ते के बारे में खुलकर बात करते हुए रोने लगती है। वह इस बात को लेकर परेशान दिख रही है कि उसने काफी हिम्मत जुटाने के बाद आखिरकार अपने पिता को इंटर कास्ट रिश्ते के बारे में बताने वाली है, पता नहीं अब उनका क्या रिएक्शन होगा।

बेटी रोते हुए सिसकियां ले रही है, उसे डर है कि जब वह अपने पिता को उसके इंटर कास्ट बॉयफ्रेंड के बारे में बताएगी तो उनका क्या रिएक्शन होगा। वह बहुत हिम्मत करके उनके सामने घुटने पर बैठकर उनका हाथ अपने हाथ में पकड़े हुए कह रही है कि पापा मेरा एक बॉयफ्रेंड है, हम 11 सालों से साथ हैं। उसका ये नाम है और वह इंटर कास्ट है। बेटी के अंदर डर और घबराहट तो है साथ ही इस बात की चिंता की कहीं उसके पिता का दिल न दुख जाए। बेटी उस दबाव को कहीं ना कहीं महसूस कर रही है जो हमारे समाज में प्यार और इंटर कास्ट रिश्ते को लेकर होती है।

हालांकि इसके बाद पिता ने जो किया वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वह अपनी बेटी को हौसला देते हैं उसे प्यार से समझाते हैं और कहते हैं तो क्या हुआ बेटा सबके होते हैं। तुम दोनों कमा रहे हो, वह भी किसी का बेटा है और जाति-पाति अब कोई नही्ं देखता, कुछ नहीं रखा है इसमें। बस तुम जहां जाओं उस घर में खुश रहो, इसका मतलब पैसे से नहीं है, पैसे तो लोग कमा लेते हैं मतलब तुम्हारी खुशी से है। पापा के मुंह से ऐसी बातें सुनकर बेटी कभी हंसती है तो कभी रोती है।

वह पिता की गोद में सिर रखकर रोने लगती है, बैकग्राउंड से लड़की की मां और बहन की आवाज आ रही हो। वे भी उसे कंफर्ट फील कराने की कोशिश कर रही हैं। इस पिता के रिएक्शन ने सोशल मीडिया पर लोगों को काफी प्रभावित किया है। पिता गुस्सा या विरोध करने की बजाय बेटी की पूरी बात को शांति से सुनते हैं, उसे आश्वस्त करते हैं और गर्मजोशी से समझदारी दिखाते हुए उसके रिश्ते को स्वीकार करते हैं, धीरे से उसे कहते हैं कि रो मत बेटा इसमें रोने वाली क्या बात है।

बेटी का इमोनल ब्रेकडाउन होना और फिर पिता का उसे संभालना, यह कोई नाटक नहीं है बल्कि यह बाप-बेटी के रिश्ते की खूबसूरती को दर्शाता है। बेटी अपने पिता का सम्मान करती है और पिता उसे प्यार से संभालते हैं। ऐसे में माता-पिता का प्यार अपने बच्चों की खुशी के लिए सामाजिक बाधाओं से ऊपर उठ सकता है। यह रिश्ते की परिपक्वता को दर्शाता है।

यह वीडियो वायरल को देख लोग पिता की प्रगतिशील मानसिकता और बेटी के साहस की सराहना कर रहे हैं। इसमें सिर्फ पिता की सहमति नहीं है बल्कि यह उदाहरण है कि प्यार, सम्मान और बातचीत के जरिए परंपराओं को फिर से परिभाषित कर किया जा सकता और कभी-कभी सबसे मजबूत रिश्ते ऐसे ही खुलकर सामने आते हैं। कलेक्टर से ही बुजुर्ग बाबा ने पूछा- साहब कहां है उनके पास जाने दो, अधिकारी ने विनम्रता से ऐसा जवाब, लोगों ने कहा- Love You Sir