कहते हैं कि ऊपर वाला जब देता है तो छप्पर फाड़कर देता है, मध्य प्रदेश के पन्ना के किसानों की किस्मत ऐसी पलटी है कि उन्हें अपने आंखों पर ही भरोसा नहीं हो रहा है। किसानों के खेत से आलू-टमाटर नहीं हीरे निकल रहे हैं। किसान और उनके साथियों को अब तक एक दजर्न से अधिक हीरे मिल चुके हैं। आज भी किसानों को 7 कैरेट 44 सेंट का हीरा चमचमाता हीरा मिला है, इसकी कीमत 20 लाख के आस-पास आंकी जा रही है। किसान के किस्मत ने ऐसी पलटी मारी है कि उसका जिंदगी भर का कर्ज खत्म हो गया है।
किसान के घर में खुशी की लहर
k
किसान के घर में खुशी की लहर है, आस-पास के लोग भी हैरानी जता रहे हैं। इसे कहते हैं भाग्य का जगना। इस हीरे को 4 दिसंबर को होने वाली नीलामी में रखा जाना है। इस किसान को नवंबर के महीने में 15 दिनों के भीतर दो बार हीरे मिल चुके हैं, उसका कहना है पहले वह अपना कर्ज खत्म करेगा। खेती- किसानी से वह कभी कर्ज खत्म कर भी नहीं पाता।
‘पहले ये मेरे मामू थे, अब शौहर हैं…’, पाकिस्तानी लड़की का वीडियो वायरल, दावा सुन दंग रह गए लोग
आज यानी रविवार को भी किसान को एक चमकीला 7 कैरेट 44 सेंट का हीरा मिला। जिसे किसान और उसके साथियों ने जमा कर दिया है। किसान दिलीप मिस्त्री का कहना है कि वे औऱ उनके साथी किसान हैं। लॉकडाउन के समय ही उन्होंने अपने खेत को हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर खदान लगवाई थी। जब से उन्हें और उनके कई साथियों को दर्जन भर से अधिक हीरे मिल चुके हैं।
आज उन्हें दूसरा बड़ा हीरा मिला है। हीरा मिलन से किसान खाफी खुश है, उनका कहना है कि वे अपने शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं। उनका कहना है कि वे हीरे से मिलने वाले पैसों से कर्ज खत्म करेंगे और बच्चों की पढ़ाई पर लगाएंगे। किसान की तस्वीर हीरे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, लोग इस फोटो पर खुशी जाहिर कर रहे हैं।