अक्षय कुमार की हाल में ही आई फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। रिलीज होने के 5 दिनों के बाद भी अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म 50 करोड़ का भी आंकड़ा नहीं पार कर पाई। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग खूब चुटकी ले रहे हैं। कांग्रेस नेत्री पंखुड़ी पाठक ने भी तंज कसा।

कांग्रेस नेत्री द्वारा चुटकी लेते हुए लिखा गया कि अगर सिनेमा हॉल में भी ईवीएम होते तो कंगना और अक्षय की फिल्में कभी फ्लॉप नहीं होती। अंसारी आजाद नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘ देश की जनता पूरी तरह से समझ चुकी है कि यह फिल्मों के माध्यम से देश को बांटने की साजिश के साथ-साथ जनता के पैसों की उगाही करने की भी योजना है।’

सूरज त्रिपाठी नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि अंधभक्तों को अब इतना तो समझ जाना चाहिए की फिल्में कहानी और किरदार के दम पर चलती हैं, सरकार के प्रचार से नहीं। कंगना की धाकड़ और अक्षय की पृथ्वीराज का बुरी तरह फ्लॉप होना इसी का उदाहरण है। वीरेंद्र रावत नाम के एक यूजर ने कांग्रेस नेत्री के ट्वीट पर तंज कसते हुए कमेंट किया कि ईवीएम फिल्म देखने के लिए नहीं होती, वोट देने के लिए होती है। जिससे लोग कांग्रेस को चुनाव में हरा सकें। यकीन नहीं है तो हाल में ही हुए पांच राज्यों के नतीजे देख लीजिए।

दीपक कुमार नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि अब तो कलाकार फिल्म चलाने के लिए राजनीति का सहारा ले रहे हैं और चुनाव आते ही चुनाव प्रचार में लग जाते हैं। यह साफ है कि दोनों अपना फायदा देख रहे हैं और जनता को तय करना है कि कौन सी फिल्म देखनी है और किसको वोट देना है। आशीष राव नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘अब ये लोग टैक्स फ्री के साथ टिकट भी फ्री कराएंगे तो शायद तभी कोई नहीं देखेगा।’ विकास यादव नाम की एक यूजर ने कमेंट किया कि साहब के अंधभक्त भी इन दोनों फिल्मों को फ्लॉप होने से नहीं बचा पाए।

कंगना की ‘धाकड़’ भी हुई है फ्लॉप : हाल में ही आई कंगना रनौत ‘धाकड़’ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई थी। इस फिल्म को लेकर भी सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर मजे लिए थे। फिल्म के आठवें दिन पूरे देश में मात्र 20 टिकटें बिकी थी। फिल्म के खराब परफॉर्मेंस के कारण तो कैंसिल कर दिए गए थे वही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी इस फिल्म को दिखाने के लिए फिल्म निर्माताओं को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।