सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी महिला का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। कुछ लोग वीडियो को शेयर करते हुए कहा रहे हैं कि इस महिला ने अपने ही पिता से शादी कर ली है। वीडियो में महिला कह रही है कि मेरा नाम राबिया है और राबिया मतलब 4 होता है। मैं अपने पिता की चौथी बेटी नहीं बन पाई तो मैं चौथी पत्नी बन गई हूं।
राबिया नाम की लड़की का वीडियो है वायरल
वीडियो पाकिस्तानी महिला का बताया जा रहा है, जिसका नाम राबिया है। एक इंटरव्यू के दौरान राबिया ने कहा कि राबिया मतलब चार होता है। अक्सर लोग चौथी बेटी का नाम राबिया रखते हैं लेकिन मैं तो दूसरी बेटी हूं। ऐसे में मैंने ऐसे शख्स से शादी की है, जिसकी पहले से ही तीन शादियां हो चुकी थीं और मैं उसकी चौथी पत्नी बन गई।
अपनी शादी को लेकर क्या बोली राबिया?
राबिया बातचीत में कह रही है कि वह अपने मां-बाप की चौथी बेटी नहीं बन पाई लेकिन शादी करके अपने पति की चौथी पत्नी बन गई है। इस वीडियो के एक हिस्से को शेयर कर काजल हिन्दुस्तानी ने लिखा कि “हे भगवान, मैं ये क्या सुन रही हूं।” हालांकि फैक्टचेकर ने महिला के इंटरव्यू का पूरा हिस्सा शेयर किया है जिसमें महिला डिटेल्स में अपनी शादी की बात बता रही है।
राबिया ने कहा कि मेरे पति की पहले से तीन शादियां हो चुकी थीं। मुझे इनकी चौथी पत्नी बनना था। यह बात मेरी घर वालों को नहीं पता थी। अगर उन्हें पता चल जाता तो शायद शादी के राजी ना होते। मैंने उन्होंने बताया कि जिससे मैं शादी करने जा रही हूं, उनकी एक ही शादी हुई है और वह अलग रहते हैं।
राबिया ने कहा कि इसके बाद परिवार भी शादी के राजी हो गया और हमने शादी कर ली। शादी के 6 साल उन्होंने परिवार को बताया कि जिससे वह शादी की हैं, उनकी वह चौथी पत्नी है। राबिया ने कहा कि अक्सर लोग अपनी चौथी बेटी का अनाम राबिया रखते हैं। मैं माँ-बाप की चौथी बेटी तो नहीं लेकिन पति की चौथी पत्नी बन गई हूं।