बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनिल कपूर का डायलॉग बोलना एक पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी को काफी महंगा पड़ गया। इस पुलिस अधिकारी को इसके लिए सस्पेंड तक कर दिया गया है। पाकिस्तान के पाकपतान के कल्याणा पुलिस स्टेशन में तैनात इंस्पेक्टर अरशद का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिस इंस्पेक्टर अरशद साल 2013 में आई अभिनेता अनिल कपूर की फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ का एक मशहूर डायलॉग ‘दो वक्त की रोटी खाता हूं, पांच वक्त की नमाज पढ़ता हूं…इससे ज्यादा मेरी जरुरत नहीं और मुझे खरीदने की तेरी औकात नहीं’ बोल रहे हैं।
जैसे ही अरशद का यह वीडियो वायरल हुआ पाकिस्तान के वरिष्ठ पुलिस अफसरों की नजर इसपर पड़ी। इसके बाद पाकपतान के जिला पुलिस अधिकारी मारिक महमूद ने अरशद को तुरंत सस्पेंड कर दिया। इस मामले में जांच भी बैठा दी गई है।
आपको याद दिला दें कि कुछ महीने पहले भी पाकिस्तान से एक ऐसी ही खबर आई थी। उस वक्त पाकिस्तान की एयरपोर्ट सिक्युरिटी फोर्स यानी एएसएफ ने अपनी एक महिला कर्मचारी को सिर्फ इसलिए सस्पेंड कर दिया क्योंकि उसने एक भारतीय गाना गुनगुनाया था। इस महिला का भी एक वीडियो सामने आया था जिसमें पाकिस्तान के झंडे वाली टोपी पहनकर भारतीय सिंग गुरु रंधावा का गाना ‘हाई रेटिड गबरु’ गुनगुनाती नजर आई थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद उनपर कार्रवाई हुई थी।
