सज्जनों का खेल कहे जाने वाले क्रिकेट में अब सज्जनता की काफी कमी देखने को मिल रही है। मैच में खिलाड़ियों द्वारा गाली देना, अजीब से इशारे करना, अब आम होता जा रहा है। करीब-करीब क्रिकेट की हर सीरीज में, कोई न कोई क्रिकेटर अपनी अजीब हरकतों की वजह से सुर्खियां बटोर रहा है। हमने कई क्रिकेटर्स को फील्ड पर गाली देते सुना और देखा है, कई क्रिकेटर्स को अजीब से इशारे करते भी देखा है, इस लिस्ट में अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर का नाम भी शामिल हो गया है।
तनवीर ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के एक मैच के दौरान बल्लेबाज बेन कटिंग का विकेट लेने के बाद ऐसा भद्दा इशारा किया, जिसके कारण अब हर जगह उनकी आलोचना की जा रही है। दरअसल, 9 अगस्त को सीपीएल की टीम गुयाना अमेजन वारियर्स और सेंट किट्स और नेविस पेट्रिओट्स के बीच मैच खेला गया। यह मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में हुआ। मैच के दौरान गुयाना के लिए खेल रहे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर ने नेविस पेट्रिओट्स की तरफ से खेल रहे बेन कटिंग का विकेट लिया और उसके बाद उन्होंने दोनों हाथों से मिडल फिंगर दिखाते हुए बेहद ही अजीब सा इशारा किया।
#CPL2018 Sohail Tanvir bowls Ben Cutting after being hit for a six the previous delivery, then gives him the double finger!! Shocker! Has to be some sanction from that..kids watching. That said appears anything goes these days pic.twitter.com/vMLpUEdVdb
— Lukesters (@Lukesters) August 9, 2018
तनवीर के इस भद्दे इशारे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जो भी इसे देख रहा है वह तनवीर पर जमकर भड़ास निकाल रहा है। बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पेट्रिओट्स की टीम ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोते हुए 146 रन बनाए थे। 147 रन बनाने का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी गुयाना की टीम ने महज 16.3 ओवरों में ही जीत दर्ज कर ली। गुयाना अमेजन वारियर्स ने 16.3 ओवरों में 4 विकेट खोते हुए 148 रन बनाए और शानदार जीत हासिल की। 8 अगस्त से शुरू हुए सीपीएल का 9 अगस्त को दूसरा मैच खेला गया था। यह सीरीज 16 सितंबर तक चलेगी।