साल 2011 में पाकिस्तान की मानव अधिकार कार्यकर्ता आसमा जहांगीर ने पाकिस्तानी सेना के जनरलों को आतंकवाद फैलाने वाले ‘राजनीतिक गद्दे’ कहा था। सितंबर महीने में कश्मीर के उरी सेक्टर में आतंकी हमला होने के बाद भारत और पाकिस्तानी के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। इस बीच यह वीडियो अभी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आसमा ने सरेआम पाकिस्तानी सेना के जनरलों को किसी भी तरह के युद्ध में असक्षम बताया है। साथ ही कहा है कि सेना ने हमें अपना गुलाम बना लिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर कई प्रतिक्रियाए आ रही हैं। वीडियो में आसमा ने कहा था, ‘मुझे किसी से अपनी देशभक्ति के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है। जब बांग्लादेश युद्ध हुआ तो पाकिस्तान में जिन लोगों ने इसका समर्थन नहीं किया उन्हें देशद्रोही कहा गया। मेरे पिता उस वक्त जेल में थे और कई जो कि मेरे परिवार को जानते थे वे हमें एक गद्दार के बच्चे कहते थे। पाकिस्तानी सेना के जनरल राजनीतिक डफर हैं। अगर वे जो कहते हैं, उसको फॉलो किया जाए तो हमारा देश कहीं नहीं जाएगा। मैं इसकी चिंता नहीं करती कि अमेरिका और अफ्रीका क्या सोचता हूं। मुझे इसकी परवाह है कि हमारे देश के लोग सेना से बचें।’
वीडियो में देखें-पाकिस्तान दुनिया का चौथा सबसे खतरनाक देश
पाकिस्तानी सेना पर आतंकवाद फैलाने और बच्चों को ढाल बनाने का आरोप लगाते हुए जहांगीर ने कहा था, ‘आज इस फौज ने हमें इस जगह पर खड़ा कर दिया है, जहां उन्होंने हर मोहल्ले और गली में आतंक फैला दिया है। ये लोग आतंकवाद को सपोर्ट करते हैं और उसे बढ़ावा देते हैं। उनके पास एक पूरी प्रोपेगेंडा मशीनरी है। मैं आम सैनिकों पर आरोप नहीं लगा रही हूं, लेकिन में उन जनरलों के बारे में बात कर रही हूं जो गोल्फ खेलते हैं और जमीन पर कब्जा करते हैं। इस सेना ने हमें अपना गुलाम बना लिया है।’
साथ ही बताया, ‘इनको(सेना जनरलों) कहने का वक्त आ गया है कि प्लीज मोर्चों पर जाओ और हमारे बच्चों को शांति से रहने दो। हम यहां खूनखराबा नहीं चाहते। अगर आपको कोई ताज चाहिए तो जाओ कोई जंग जीतकर दिखाओ। आप ना कोई युद्ध लड़ने लायक हैं और ना आप मुल्क चलाने लायक हैं और ना ही आप सही नीति बनाने लायक हैं। आप इस मुल्क के कब्जा ग्रुप हैं।’ बता दें, आसमा जहांगीर ने यह बात एक टीवी चैनल के शो में बहस के दौरान कही थी।
Read Also: पाकिस्तानी सेना प्रमुख राहील शरीफ बोले- सर्जिकल स्ट्राइक पर ‘झूठ का पुलिंदा’ फैला रहा है भारत