हर कोई अपनी शादी में खास दिखना चाहता है, चाहे वो दूल्हा हो या दूल्हन। ऐसा ही कुछ पाकिस्तान के लाहौर से ताल्लुख रखने वाले किचो अहमेर ने किया। उन्होंने शादी में खुद को अलग तरह से पेश किया। किचो अहमेर ने अपनी शादी में कुछ ऐसा किया कि वो पाकिस्तानी मीडिया में काफी फेमस हो गया। किचो ने जो किया उसका वहां मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद से वे काफी लोकप्रिय हो गए। दरअसल, किचो अहमेर ने अपनी शादी में नाटकीय ढ़ंग से प्रवेश किया। किचो ने डब्ल्यूडब्ल्यूई पहलवान ट्रिपल एच के थीम गीत के साथ प्रवेश किया, जिसने शादी में आए मेहमानों को हैरान कर दिया। शादी को खास बनाने के लिए किचो ने एक मोक रिंग भी बनवाया था। मोंक रिंग बनवाई गई थी जिसमें रस्सियों की जगह माला का इस्तेमाल किया गया था। किचो शादी में बिलकुल ट्रिपल एच की तरह आए। उनके कंधो पर चैम्पियनशिप बेल्ट थी वहीं ट्रिपल एच के स्टाइल में पानी की बोतल का इस्तेमाल किया गया।
वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किचो के शादी में आते ही तालियों से उनका स्वागत किया गया। जिस तरह डब्ल्यूडब्ल्यूई पहलवान ट्रिपल एच के रिंग में आने के पहले सोंग बजता है ठीक वैसा ही नजारा लाहौर में देखने को मिला। किचो के हाथ में एक बेल्ट थी जिसको उपर उठाकर शादी में आए मेहमानों को दिखाया गया। शादी में आए मेहमान दूल्हें को देखकर खुश नजर आए।
इस वीडियो को ‘Sarcasmistan’नाम के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया। 1.32 मिनट के इस वीडियो को अभी तक 1.3 मिलियन लोग देख चुके हैं वहीं 18 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। इस वीडियो को अभी तक 12309 लोग शेयर कर चुके हैं।
इस वीडियो पर लोगों ने फनी कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा है कि एक दिन इसे अपने घर पर शील्ड की तरह एंट्री करनी होगी जब इसकी वाइफ दरवाजा नहीं खोलेगी। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि अगर किचो ने अंडरटेकर की तरह एंट्री की होती तो लोग कहते अरे यार पाकिस्तान में लाइट चली गई। वहीं एक दूसरे यूजर लिखते हैं कि मैं अपनी शादी में सुल्ताना की तरह एंट्री चाहती जब सब मुझे देखकर सिर झुका लें।
