पाकिस्तान में आज चुनाव हो रहे हैं। वहां की जनता एक नई नेशनल एसेंबली और प्रांतीय विधानसभाओं के प्रतिनिधि को चुनने के लिए मतदान कर रही है। इस बीच पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल ने पाकिस्तान के लोगों से वोट देने की अपील की, लेकिन वे मजाक का पात्र बन गए। वे बनियान पहनकर लोगों से वोट देने की अपील की, लोगों ने उनके बनियान को लेकर ही मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।
#Elections2018 #VoteForPakistan #PakistanZindabad pic.twitter.com/xWBrLbbrmM
— Umar Akmal (@Umar96Akmal) July 24, 2018
उमर अकमल ने अपने ट्वीट में कहा कि,”मेरी आप सब से गुजारिश है, मेरे भाई, मेरी बहनें, बुर्जुग आप सभी अपना वोट बिल्कुल भी जाया न करें। पोलिंग स्टेशन जाएं। अपना वोट अवश्य दें।” उमर के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उनके ड्रेस को लेकर उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। यूजर्स ने कुछ इस तरह के कमेंट करने शुरू कर दिए। …भाई, बनियान के उपर शर्ट तो पहन लेते। …शर्ट तो पहले पहन ले, बनियान पहन के ज्ञान देने आया है। …भाई वीडियो बनाते वक्त कम शर्ट ही पहन लेता। बनियान में क्या रोटियां डालने जा रहा है तंदूर पे। …वोटिंग है, खुशी का टाइम है। रोने वाली शक्ल क्यों बना रखा है। …हां जी, अब यही काम रह गया। क्रिकेट तो आपके बस का रहा नहींं। …ऐसा लगा रहा है जैसे तुमने काफी सालों से अपने बनियान को नहीं धोया है। …भाई कोई इसको शर्ट ला के दे दो।
Bro buniyan ke oopar shirt to pehn lete
— Furqan Ali Haider (@furqanalihaider) July 24, 2018
Banda video banatay waqt shirt hi pehan laita hai, banyan mein kia rotiyan daalnay ja raha hai tandoor pe
— Noman Ahmad (@NomiZeroFour) July 24, 2018
Seems like you haven’t washed your banian for years.. Lol@Umar96Akmal
— Haridh kll (@HaridhKll) July 24, 2018
बता दें कि यहां कुल 272 सीटों के लिए 100 राजनीतिक दलों के 3549 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन सीटों में से 60 सीटें महिलाओं के लिए और 10 फीसद सीटें हिंदुओं सहित अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित है। चुनाव को लेकर करीब 16 लाख कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से लगे हुए हैं। लगभग पांच लाख पुलिसकर्मी तैनात हैं। मुख्य मुकाबला नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तानी मुस्लिम लीग (नवाज), इमरान खान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टीके बीच है।