पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार (24-10-2018) से टी-20 सीरीज का आगाज हो रहा है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं। तस्वीर में नजर आ रहा है कि दोनों टीम के कप्तान सरफराज अहमद और एरॉन फिंच एक साथ ट्रॉफी को हाथों में पकड़कर खड़े हैं। इस ट्रॉफी की तस्वीर के सोशल मीडिया पर आते ही इसका मजाक उड़ने लगा है।
दरअसल ट्रॉफी की बनावट को लेकर लोग इसका मजाक बना रहे हैं। ट्रॉफी के ऊपर एक बिस्किटनुमा आकृति बनी हुई है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। यहां आपको बता दें कि पीसीबी ने इस ट्रॉफी की तस्वीर को ट्वीट किया था जिसपर आईसीसी ने मजेदार लाइनें लिखते हुए री-ट्विट किया। इसके बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर मजेदार ट्वीट किया।
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस टी 20 सीरीज की स्पॉनसरशीप टीयूसी नाम की कंपनी के पास है। टीयूसी पाकिस्तान में बिस्कुट के लिए काफी लोकप्रिय है। शायद इसी वजह से पीसीबी ने ट्रॉफी को बिस्कुट का आकार दिया है। आपको बता दें कि दोनों टीमें तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेलेंगी। इससे पहले हुए टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया था।
