पाकिस्तान की टीवी मीडिया से जुड़ा वीडियो यूट्यूब पर काफी शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में एक महिला एंकर और मेकअप आर्टिस्ट के बीच में चल रही है ऑफ स्क्रीन लड़ाई को दिखाया गया है। एंकर और मेकअप आर्टिस्ट के बीच अच्छा मेकअप को लेकर बहस शुरू होती है तो खत्म होने का नाम ही नहीं लेती। एंकर जहां खराब पफिंक को लेकर नाराज है तो वहीं मेकअप आर्टिस्ट अपने काम की सफाई पेश करती है। दोनो के बीच में नमाज पढ़ने ना जाने देने की बात कही जाती है। एंकर शाहिस्ता मेकअप आर्टिस्ट से ये भी कहती है कि आपने इसे अपने अंहकार का मसला बना दिया है। और उन्हें ऑफिस के दूसरे स्टॉफ द्वारा भड़काने की बात कहती है। वैसे ये अकेला वीडियो नहीं है। इससे अलग कई वीडियो में इस तरह की रोचक किस्से देखने को मिल जाते हैं।