सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति एक महिला की बुरी तरह पिटाई कर रहा है। एक तरफ जहां बुजुर्ग महिला को पीट रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कई बच्चे मिलकर बुजुर्ग को वहां से हटाते और महिला को बचाते दिखाई दे रहे हैं। दावा है कि ये वीडियो पाकिस्तान का है।

वीडियो में बुजुर्ग व्यक्ति महिला को बेरहमी से पीट रहा है, उसके सिर पर किसी लकड़ी से मार रहा है। इतना ही नहीं, बुजुर्ग पैरों से भी महिला पर वार कर रहा है। महिला के बच्चे बुजुर्ग को मारने से रोकने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, वहां खड़ी दूसरी महिला ये सब देख रही है और महिला को बचाने की कोशिश नहीं कर रही है। इस वीडियो को देखने वाला हर कोई अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है।

ससुर ने बहू को बेरहमी से पीटा

बताया जा रहा है कि वीडियो पाकिस्तान के शेखपुरा का है, बुजुर्ग और महिला, ससुर और बहू हैं, जो बच्चे महिला को बचाने की कोशिश कर रहे हैं वो उसी घर के बुजुर्ग के पोते और पोतियां हैं। दावा तो यह भी किया जा रहा है कि इस मारपीट के पीछे वजह है, खाना मिलने में देरी। हालांकि इस दावे की पुष्टि नहीं हुई है।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@SyedJaffer1995 ने लिखा, ‘सभी बच्चों को माता-पिता की जरूरत होती है लेकिन सभी माता-पिता को बच्चों की जरूरत नहीं होती।’ एक ने लिखा, ‘ये वाकई में देखना बहुत दुखद है कि कोई इस तरह पीट रहा है और वहां महिला भी है लेकिन बचाने नहीं आ रही है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘पता नहीं किस बात पर ये सब हो रहा है लेकिन बुजुर्ग आदमी बुढ़ापे पर इतना आंतक मचा रहा है तो जवानी में इसने खूब परेशान किया होगा।’

@gambheermasail ने लिखा, ‘कितना घिनौना आदमी है! दुखद बात यह है कि इन सबके बावजूद उससे यह उम्मीद की जाएगी कि वह अपने ससुराल वालों के साथ ही रह! कल्पना नहीं कर सकती कि वह प्रतिदिन किस नरक से गुजरती होगी।’ एक ने लिखा, ‘इस मामले को पाकिस्तान के यूट्यूबर और NGO के संज्ञान में लाना चाहिए, इस बुजुर्ग के खिलाफ कार्रवाई होनी ही चाहिए।’

वहीं कुछ लोगों ने दावा किया है कि पुलिस ने इस मामले को जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। हालांकि पाकिस्तान में महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचार कोई नई बात नहीं है।