देश के खिलाफ पाकिस्तान कई बार साजिशें रचता है और उसे मुंह की खानी पड़ती है। लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से कभी भी बाज नहीं आता है। कश्मीर को लेकर पाकिस्तान हमेशा इस कोशिश में लगा रहता है कि कोई ना कोई झूठ फैलाकर वो भारत को घेरने की कोशिश करे। लेकिन कश्मीर में पाकिस्तान का यह प्रपंच किसी काम नहीं आता। हाल ही में पाकिस्तान ने एक और चाल चली है। इस बार सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान ने कश्मीर के युवाओं को भड़काने की कोशिश की है।

दरअसल पाकिस्तान की तरफ से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है इस वीडियो में नजर आ रहा है कि देश के कुछ बहादुर पुलिस वाले कुछ लोगों पर बंदूक तान कर निशाना साध रहे हैं। पाकिस्तान की तरफ से कहा जा रहा है कि यह वीडियो कश्मीर का है और यहां पुलिस आंदोलन करने वालों के साथ ऐसी ही दमनकारी नीति अपनाती है। लेकिन जब आप इस वीडियो की सच्चाई जानेंगे तो यह जान कर दंग रह जाएंगे कि पाकिस्तान इस वीडियो को लेकर कितना बड़ा झूठ बोल रहा है।

यह है सच्चाई:

पहली बात तो यह है कि यह वीडियो कश्मीर का नहीं है। यह वीडियो झारखंड के खूंटी जिले का। दूसरी और सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि यह वीडियो खूंटी में एक मॉक ड्रिल का है। पुलिस यहां भीड़ से निपटने के लिए मॉक ड्रिल कर रही है। साल 2017 में इस वीडियो को बनाया गया था। इतना ही नहीं एक बात यह भी है कि पाकिस्तान की तरफ से जो वीडियो शेयर किया जा रहा है उस वीडियो की आवाज को दबा दिया गया है। लेकिन अगर आप 46 सेकेंड के इस वीडियो को ध्यान से सुनेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि यह वीडियो मॉक ड्रिल का है।