पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद में एक वकीलों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हम पिछले 75 साल से भीख का कटोरा लेकर भटक रहे हैं। पाकिस्तान की बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी स्थिति बहुत गंभीर है क्योंकि हमें छोटे देशों ने भी अर्थव्यवस्था में पीछे छोड़ दिया है। पाकिस्तान के पीएम के इस बयान पर भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स चुटकी लेते हुए कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

पाकिस्तान पीएम का बयान

अर्थव्यवस्था को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का दर्द साफ दिखाई दिया। आर्थिक स्थिति से जूझ रहे पाकिस्तान के दर्द को बताते हुए शहबाज शरीफ ने कहा कि अब तो मित्र देश भी पाकिस्तान को भीख मांगने वाले के रूप में देखने लगे हैं। बाढ़ की तबाही से त्रस्त उनका देश 75 साल से भीख का कटोरा लेकर दुनिया के सामने भटक रहा है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पहले से ही अर्थव्यवस्था को लेकर चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना कर रहा था और बीते दिनों आई बाढ़ ने इसे और मुश्किल बना दिया। शाहबाज शरीफ ने कहा कि 30 वर्षों में आई सबसे भीषण बाढ़ के कारण 3 महीने में 14 सौ से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और तीन करोड़ से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हुए हैं। देश को बारिश और बाढ़ की वजह से 40 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

यूजर्स ने यूं ली चुटकी

तौसीफ नाम के एक यूजर ने लिखा – अभी और भी जलील होना बाकी है। मृणाल सरकार नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि क्योंकि तुम लोग जिहाद और टेरर बेचते हो। चेतन शर्मा नाम के यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया, ‘ इतना भी शरीफ नहीं होना चाहिए।’ अशोक शर्मा नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि धर्म की बुनियाद पर बने लोकतांत्रिक पाकिस्तान की यह हालत देख कर भी अंधभक्तों को कुछ समझ में नहीं आएगा।

कृतार्थ नाम के एक यूजर ने लिखा कि क्या से क्या हो गया देखते – देखते। जावेद आलम नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया, ‘इसमें कोई दो राय नहीं है कि जिन्ना फेल हुए और गांधी जी सफल रहे’ हम लोग सौभाग्यशाली हैं कि हमें पंडित जवाहरलाल नेहरू जैसे प्रधानमंत्री मिले। जिन्होंने देश को नई दिशा प्रदान किए अन्यथा हम लोग भी वही होते जहां पाकिस्तान है।’ शमशेर आलम नाम के एक यूजर ने लिखा और आतंकवाद पालो।