सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो है पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद का। वीडियो पर लोग पाकिस्तानी मंत्री का खूब मजाक उड़ा रहे हैं। खुद पाकिस्तान के लोग भी अपने मंत्री का मजाक उड़ा रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि मोदी के खिलाफ बोल रहे मंत्री जी को खुद करंट लग गया।
दरअसल हुआ ये कि शुक्रवार को पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद को एक जनसभा में करंट का झटका लग गया। वो उस वक्त भारत और भारतीय पीएम के खिलाफ बोल रहे थे। वो माइक से बोल रहे थे कि मोदी हम तुम्हारी नीयत से वाकिफ हैं, इसके आगे जैसे ही उन्होंने एक शब्द बोला उन्हें करंट का झटका लग गया। झटका लगते ही शेख रशीद डर गए और कहने लगे लगता है करेंट लग गया।
शेख रशीद को करंट लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। लोग लिखने लगे कि ये मोदी की बात कर रहे थे और मोदी ने माइक में घुसकर इन्हें करंट का झटका दे दिया। कुछ यूजर्स लिखन लगे कि जब आप कुछ गलत बोलते हैं तो कर्मा ऐसे ही सबक सिखाता है।
Pakistan mantri Sheikh Rashid while spewing venom against India, got a electric shock, literally!
Instant Karma..! pic.twitter.com/HeSFbiZpJM
— Krrissh Yadhu (@KrrisshYadhu) August 30, 2019
“Mera khayal Hai, current aa gaya hai”
Current nahi tumhara baap aa gaya hai idiot
Pakistan Railways Minister #SheikhRashid gets bijli ka jhatka while spewing venom against PM Modi
These Paki ministers are nothing but a bunch of imbecile morons
— Archie (@archu243) August 30, 2019
Imran Khan ki Bijli gul aur Sheikh Rashid ka current full!!
Yeh Nuclear war ladhenge aur Kashmir lenge https://t.co/0TIcigPDnx
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) August 30, 2019
Laga-Laga Shock!#Pakistan‘s Badbola Minister suffers electric shock from mic.
That moment when you are telling a lie & karma turns around and bites you back!
What goes around comes around #SheikhRashid.@ajitsinghpundir @TarekFatah @AnupamPKher @AdityaRajKaul @majorgauravarya pic.twitter.com/YX8sOjuRGG— Kashmir Pivot (@KashmirPivot) August 30, 2019
बता दें कि शेख रशीद अकसर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की तारीख भी बता दी थी। इसके अलावा हाल ही में उन्होंने जम्मू-कश्मीर से 370 हटने पर भारत को परमाणु हमले की धमकी दी थी। इसके बाद लंदन में वह किसी कार्यक्रम में पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो के खिलाफ कुछ विवादित बयान दे बैठे। इस बयान से नाराज कुछ लोगों ने उनपर अंडे फेंके और उनकी पिटाई भी कर दी थी।