Pakistan Mall loot Viral Video: पाकिस्तान के कराची से एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। यहां एक मॉल के उद्घाटन के दिन ही आवाम ने लूटपाट मचा दी। पूरे मॉल को लोगों ने लूट लिया। घटना गुलिस्तान-ए-जौहर का है। इसका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शुक्रवार को ‘ड्रीम बाज़ार’ मॉल का भव्य उद्घाटन समारोह था। ग्राहकों को लुभान के लिए मालिक ने ऑफर दिया था। सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी शेयर की गई थी। सब ठीक था मगर जैसे ही उद्घाटन शुरू हुआ, वहां अफरा-तफरी मच गई।
उद्घाटन के समय लूट लिया मॉल
एआरवॉय न्यूज की रिपोर्ट की माने तो जब उद्घाटन हुआ तो यहां लोगों की भीड़ टूट पड़ी। देखते ही देखते अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोगों लाठी-डंडे लेकर घुस आए और लूटपाट शुरू कर दी। इस दौरान मॉल के सामने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस वजह से भयंकर जाम लग गया। वीडियो में बेकाबू भीड़ को देखा जा सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार, मॉल के उद्घाटन के लिए कस्टमर्स को लुभाने के के लिए बड़े-बड़े ऑफर्स दिए गए थे। मॉल ने अपने प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो और ऐड जारी किए थे। जब उद्घाटन हुआ तो काफी लोग मौजूद थे, इसके बाद मॉल में लूटपाट मच गई।
लोगों का कहना है कि पाकिस्तान निवेश के नजरिए से सुरक्षित जगह नहीं है, इस कारण यहां विदेशी निवेशक निवेश करने से कतराते हैं। अगर कोई निवेश कर भी देता है तो ऐसी स्तिथी का सामना करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि इस दौरान वहां पुलिस भी मौजूद नहीं थी।
लूटपाट के दौरान लोग इतने बेकाबू हो गए कि कराची के जौहर और राबिया सिटी इलाकों में ट्रैफिक जाम लग गया। वायरल वीडियो में मॉल के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोगों को देखा जा सकता है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग किस तरह से सामान लूट रहे हैं। लूटपाट के दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि मॉल को इससे काफी नुकसान हुआ है। वीडियो में लोगों ने खुद सामान लूटने का वीडियो भी बनाया। वे कपड़े चुरा रहे थे। यह सब आधे घंटे में हो गया। तीन बजे दुकान खुली और आधे घंटे के भीतर सब साफ हो गया। इस मॉल को विदेश में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के एक शख्स ने खोला था। इस घटना से मालिक औऱ कर्मचारी बेहद हैरान हैं।
एक कर्मचारी का कहना है कि हमने इसे कराची के लोगों के फायदे के लिए लाए गए थे लेकिन हमें अराजकता का सामना करना पड़ा। कराची में बहुत कम निवेश होता है और जब होता है, तो यही नतीजा होता है। पाकिस्तान के इस वायरल वीडियो पर आपका क्या कहना है।