अगर 78 ओवर बाकी हों और जीत के लिए सिर्फ 4 रन हों तो उस टीम की जीत लगभग पक्की है। लेकिन पाकिस्तान में हुए एक मैच की ऐसी सिचुएशन में भी टीम को हार का सामना करना पड़ा। वह भी विवादस्पद नियम मैनकेडिंग की वजह से। जी हां पाकिस्तान में मैनकेडिंग का अनोखा मामला सामने आया है। इससे एक बार फिर मैनकेडिंग पर बहस शुरू कर दी है। दरअसल हुआ य कि पाकिस्तान में कायदे आजम ट्रॉफी में पेशावर और वापदा (WAPDA) के बीच मैच खेला जा रहा था। तीन दिवसीय इस मैच में वापदा की टीम को जीतने के लिए 78 ओवरों में चार रनों की दरकार थी, वहीं पेशावर जीत से एक विकट दूर था। तभी पेशावर के गेंदबाज ताज वली ने बिना गेंद फेंके ही नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े वापदा के बल्लेबाज मोहम्मद इरफान को आउट कर दिया।द रअसल रन लेने के लिए इरफान के कदम क्रीज की लाइन से आगे निकल गए थे। ये देख ताज वली ने उन्हें रन आउट कर दिया।
WAPDA versus Peshawar:
WAPDA 4 to win
Last pair at the crease
And Irfan gets a mankad
Peshawar happy, WAPDA fuming
Handshakes = 0#QeATrophy pic.twitter.com/TyqPgLbzFv— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) October 18, 2017
आउट देने से पहले मैदान पर मौजूद अंपायर अहमद साहाब और फैजल अफरीदी ने फील्डिंग साइड से पूछा कि क्या वो अपनी अपील पर फिर से गौर करना चाहते हैं या फिर आउट के फैसले को जारी रखा जाए। जवाब में पेशावर की टीम ने अपने अपील पर सोचने से इनकार कर दिया और तीन रन से जीत हासिल की।
वापदा टीम के कप्तान सलमान बट ने इसे मैच भावना के खिलाफ माना। सलमान ने ट्विटर पर इस तरह से आउट करने के खिलाफ बेहद सख्त टिप्पणी भी की। इसके बाद सोशल मीडिया पर भी दोनों टीमों के पक्ष और विपक्ष में लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया।
What’s the point of having a law that goes against the spirit of the game & makes the opponents to apologize for following??! #QEA17
— Salman Butt (@im_SalmanButt) October 18, 2017