पाकिस्तान के एक यूनिवर्सिटी का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें छात्रों से अश्लील सवाल पूछे गए थे। पश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लेक्चरर पर कार्रवाई की मांग उठने लगी और लोग इस तरह के प्रश्न पूछे जाने पर सवाल उठाने लगे। ताजा जानकारी के मुताबिक़, प्रश्न पत्र बनाने वाले लेक्चरर को बर्खास्त कर दिया गया है और अब उस पर कानूनी कार्रवाई की भी मांग की जा रही है।

COMSATS यूनिवर्सिटी का एक प्रश्न पत्र वायरल हुआ, जिसमें निबंध लिखने के विषय दिया गया। हालांकि इस विषय को लेकर विवाद खड़ा हो गया। वहीं पाकिस्तान के मंत्रालय ने भी इस प्रश्न पत्र को बेहद आपत्तिजनक और पाकिस्तान के पाठ्यक्रम कानूनों के खिलाफ माना है। यूनिवर्सिटी ने एक बयान में कहा कि आपत्तिजनक प्रश्न पोस्ट करने के बाद प्रोफेसर को निकाल दिया गया, साथ ही ब्लैक लिस्ट भी कर दिया गया।

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने लिखा कि जैसा देश है पाकिस्तान, वैसे ही वहां के लोग भी हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान के लोग ही अपने बच्चों से ऐसे सवाल पूछ सकते हैं। @Naina80183732 यूजर ने लिखा कि ये अध्यापक अपने घरेलू मसले को यहां क्यों डिस्कस कर रहा है? @Amna43472734 यूजर ने लिखा कि टीचर के खिलाफ कार्रवाई तो हो गई है लेकिन पता नहीं कहां से ऐसे लोग पाकिस्तान में आ गये हैं, जिनकी सोच ऐसी है।

एक यूजर ने लिखा कि इस तरह तो इस्लाम को बदनाम किया जा रहा है। @cutefairy119239 एक यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान में यह कितनी बेशर्म हरकत है। हम मुसलमान हैं और यह हमारी पीढ़ी को कितनी घटिया सोच दे रहा है कि बच्चे ऐसा भी कर सकते हैं। @urgfsfavcrime यूजर ने लिखा कि भाई पाकिस्तान में तो अलग ही पढ़ाई चल रही है। एक अन्य यूजर ने लिखा पाकिस्तान के पढ़ाने वाले ऐसे लोग हैं तो सोचो किस स्तर की शिक्षा लोगों को दी जा रही होगी।

बता दें कि सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र वायरल होने के बाद कई नेताओं, पत्रकारों, मशहूर हस्तियों और तमाम लोगों ने सख्त कार्रवाई की मांग की। यूनिवर्सिटी ने बयान जारी कर कहा है कि शिक्षक को हटा दिया गया है, इसके साथ ही उसे ब्लैकलिस्ट भी कर दिया गया है।