Pakistan Attack Video: पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए भारत ने 6-7 मई की दरमियानी रात पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन शुरू कर दिया। आतंक को पनाह देने वाले पड़ोसी देश के खिलाफ भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया, जिसके तहत पाकिस्तान में 9 जगहों पर एयर स्ट्राइक किया गया। भारतीय सेना ने आतंक के ठिकानों को चिन्हित कर देर रात मिसाइल दागे।

80 से अधिक आतंकवादी के मारे जाने की सूचना

शीर्ष सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए श्रृंखलाबद्ध हमलों में 80 से अधिक आतंकवादी मारे गए। इधर, इस जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बौखलाया नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें – Operation Sindoor: भारत की सेना ने Pakistan और PoK में इन आतंकी अड्डों को बनाया निशाना, देखिए पूरी लिस्ट

पाकिस्तान अब भ्रम की स्थिति पैदा करने में लगा हुआ है। कई एक्स यूजर्स जो पाकिस्तानी हैं ने श्रीनगर पर कथित हमले का वीडियो शेयर करना शुरू कर दिया है। ऐसा दावा किया गया कि पाकिस्तान ने भारत के हमलों का करारा जवाब दिया और श्रीनगर में हमला कर दिया।

हालांकि, वीडियो जब बड़े पैमाने पर वायरल हुआ तो पीआईबी ने इसकी सच्चाई बताई। पीआईबी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडट से पोस्ट करके बताया कि वीडियो और उसके संबंध में किया जा रहा दावा पूरी तरह से गलत है।

पीआईबी ने कहा, “शेयर किया गया वीडियो पुराना है और भारत का नहीं है। यह वीडियो वर्ष 2024 में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुई सांप्रदायिक झड़पों का है। प्रामाणिक जानकारी के लिए केवल भारत सरकार के आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें।”

यह भी पढ़ें – Operation Sindoor: ‘हमारा खून उबल रहा है…’, ऑपरेशन सिंदूर के बाद बोले मुंबई के लोग- Pakistan को सबक सिखाना जरूरी था

गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर नाम की सीमा पार की कार्रवाई में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम), लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए की गई जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे।