पाकिस्तान सरकार के मंत्री चौधरी फवाद हुसैन सोशल मीडिया में भारतीय यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। ये लोग फवाद हुसैन को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि चौधरी फवाद हुसैन इमरान खान के वही मंत्री हैं जिन्हें पाकिस्तानी संसद में उनके साथी सांसद ने ही लताड़ते हुए गलत शब्दों का प्रयोग किया था।
दरअसल भारत के पीएम नरेंद्र मोदी फ्रांस के दौरे पर हैं। पीएम गुरुवार को वहां पहुंचे। एयरपोर्ट पर पीएम का भव्य स्वागत हुआ। फ्रांस के विदेश मंत्री स्वयं पीएम मोदी को रिसीव करने पहुंचे थे। साथ ही फ्रांस में रहने वाले हिंदुस्तानी भी पीएम के स्वागत में पहुंचे। इनमें कुछ मुस्लिम परिवार भी दिखे। पीएमओ ने इस वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर भी किया है।
पीएम नरेंद्र मोदी का ऐसा स्वागत पाकिस्तान को रास नहीं आई। झुंझलाहट में पाकिस्तानी मंत्री फवाद हुसैन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्वीट कर दिया जिसपर वह खुद ट्रेल होने लगे। चौधरी फवाद हुसैन पीएमओ के वीडियो को रिट्वीट करते हुए पूछ बैठे कि कितने पैसे लग गए इस ड्रामे पर?
Kitnay paisey lag gaye iss dramay pe? https://t.co/6ZeSIRNDnA
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) August 22, 2019
फवाद हुसैन का ये ट्वीट देख भारतीय यूजर्स भड़क गए और उनकी खिल्ली उड़ाने लगे। ये लोग लिखने लगे कि आप पैसों की बात तो ना ही करो..क्योंकि जो चीज़ आपके पास नहीं होती है, उसपर बात नहीं करनी चाहिए। वहीं कुछ यूजर्स ये भी लिखने लगे कि चाहे कितने भी पैसे लगे हों लेकिन वो भी पाकिस्तान की औकात से बाहर ही होंगे।
Kitnay paisey lag gaye iss dramay pe? https://t.co/6ZeSIRNDnA
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) August 22, 2019
Jitney paisey tum bhikhari Pakistaniyon ne soche bhi nahi honge Fawad hussain #Fatfblacklist ho gaye ho Tum bhikhariyo
Trolling ke bajaye kuchh kaam karlo agar apna Mulk bachana hai !!!#Pakistanhumiliated #PakistanTerrorState— THE BONE DOCTOR OF J & K (@vickoo1976) August 23, 2019
Fawad, you can’t buy love and respect. Just like you can’t buy Kashmir which has always been and will be part of India. Good luck mate!
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) August 22, 2019
आपको हर मुसलमान बिकाऊ क्यो लगता है? भाई आपके देश के मुसलमान बिकते होंगे 2, 2 रुपये में…मेरे देश के नहीं!#JaiHind
— Manish Joshi (MJ) (@ShivrajKaBhanja) August 22, 2019
Tere mulk ki aukat se baahar ki baat hai ,, mat puch ,,attack aa sakta hai #bhikhari_pakistan
— # जज़्बाती संघी (@Farjitutor) August 22, 2019
बता दें कि पाकिस्तान अपने आर्थिक हालातों के लिए इन दिनों चर्चा में है। बताया जा रहा है कि वहां की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। इतना ही नहीं गूगल पर भिखारी सर्च करने पर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की फोटो आती है।
[bc_video video_id=”5829164899001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]