पहलगाम आतंकी हमले से पूरे देश में शोक की लहर है, हर तरफ इसी बात की चर्चा है कि टूरिस्ट्स ने उनका धर्म पूछकर गोली मारी गई। इस हमले में हरियाणा के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल शहीद हो गए है। अब सोशल मीडिया पर लेफ्टिनेंट विनय नरवाल औऱ उनकी पत्नी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के हसीन वादियो के बीच दोनों के डांस का यह आखिरी वीडियो है। इसके बाद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को गोली मार दी गई है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जा रहा है, लोग इस वीडियो को देखने के बाद से इमोशनल हो रहे हैं।

हालांकि लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार का कहना है कि यह वीडियो फेक है। इस वीडियो में दिख रहा कपल शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और उनकी पत्नी हिमांशी नहीं है। इस बीच सोशल मीडिया पर इन्फ्लुएंसर कपल यशिका शर्मा और आशीष सहरावत ने वीडियो जारी कर दावा किया है कि 19 सेकेंड का यह वीडियो उनका है, उनका कहा है कि हम जिंदा है। इस वीडियो में दिखने वाले वे दोनों है ना कि शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और उनकी पत्नी हिमांशी।

16 अप्रैल की शादी, कश्मीर में हनीमून; आतंकियों ने Navy Officer को मारी गोली, आंखों के सामने पति की मौत देख सदमे में चली गई पत्नी

वहीं शहीद विनय के परिवार ने आपत्ति भी जताई है कि इसे गलत दावे के साथ वायरल क्यों किया जा रहा है? इन्फ्लुएंसर कपल यशिका शर्मा और आशीष सहरावत ने लोगों ने विनती की है कि हम भी लेफ्टिनेंट को श्रद्धांजलि देते हैं और उनकी पत्नी के प्रति संवेदना रखते हैं लेकिन हमारे वीडियो को उनका बताकर न फैलाएं।

वहीं शहीद विनय के परिवार ने आपत्ति भी जताई है कि इसे गलत दावे के साथ वायरल क्यों किया जा रहा है? इन्फ्लुएंसर कपल यशिका शर्मा और आशीष सहरावत ने लोगों ने विनती की है कि हम भी लेफ्टिनेंट को श्रद्धांजलि देते हैं और उनकी पत्नी के प्रति संवेदना रखते हैं लेकिन हमारे वीडियो को उनका बताकर न फैलाएं।

किसका है यह वायरल वीडियो?

दरअसल, जिस वीडियो सोशल मीडिया पर नेवी अफसर विनय नरवाल और उनकी पत्नी का बताकर वायरल किया जा रहा है, वह असल में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर यशिका शर्मा और आशीष सहरावत का था। उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (yashikashishsehrawat) पर सामने आकर इस बात की पुष्टि की है।

वीडियो शेयर कर डांस करने वाले जोड़े ने कहा- हम जिंदा हैं
वीडियो में यशिका कहती हैं – “हम जिंदा हैं, क्योंकि हम उस हमले में नहीं थे लेकिन नहीं जानते कैसे हमारी वीडियो को शहीद अफसर की बताकर वायरल किया जा रहा है। हर जगह मीडिया चैनलों पर हमारे ही फुटेज को उस दुखद घटना से जोड़ा जा रहा है।” उन्होंने आगे कहा कि इस झूठी खबर के कारण न सिर्फ उन्हें सोशल मीडिया पर भारी नफरत झेलनी पड़ी, बल्कि उनके परिवार और करीबी लोग भी घबरा गए। कई लोग उन्हें ‘RIP’ लिख रहे थे जबकि वे सही सलामत हैं और जिंदा है।

इस वीडियो के साथ उन्होंने एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा कि कई चैनल और सोशल मीडिया पेज ने गलत तरीके से शहीद विनय सर और उनकी पत्नी का अंतिम वीडियो बताकर वायरल किया है, हमारा इस बात से कोई लेना-देना नहीं है और हमारी पूरी संवेदना उस परिवार के साथ हैं, कृपया इस वीडियो का गलत इस्तेमाल करने वाले पेजों को रिपोर्ट करें। जोड़े ने शोक जताते हुए कहा, “हमारे लिए यह डरावना था, लेकिन सोचिए उस परिवार के लिए कितना दर्दनाक होगा जिन्होंने अपनों को खोया और फिर किसी और की वीडियो को अपने प्रियजनों से जोड़ा देखा।” विनय नरवाल की शहादत पर पूरा देश गर्व करता है मगर ऐसे झूठे वीडियो और अपवाहें नहीं फैलाने चाहिए, ये सच्चे श्रद्धांजलि उन जज्बातों को ठेस पहुंचाने वाली हैं।