फिल्म पद्मावत के विवाद को लेकर आगजनी और हिंसा की खबरों के बीच टीवी चैनल आजतक पत्रकार अंजना ओम कश्यप ने पूछा है कि अगर कोई फिल्म देखने जाता है तो उनकी सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा? अंजना ओम कश्यप ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह सवाल उठाया। इस सवाल के जवाब में आ रही प्रतिक्रिया से वह भी हैरान है। अंजना ओम कश्यप के इस सवाल के जवाब में एक शख्स ने बड़ी बेशर्मी से जवाब देते हुए लिखा है कि आप भूल कर भी अकेले फिल्म देखने नहीं जाइएगा। इस शख्स ने लिखा, ‘मैडम अकेले मत जाना फिल्म देखने।’ वही एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि बुर्का पहनकर जाइए कोई कुछ भी नहीं कहेगा। अंजना के इस ट्वीट कंवरसेशन में कई यूजर्स ने हिंसक शब्दों का इस्तेमाल किया है। इस पर उन्होंने हैरानी जताई है। अंजना ने ट्वीट किया, ‘इस पूरे बातचीत को पढ़िए, मेरा मतलब है क्या सचमुच ऐसा हो सकता है।’
Just read this thread ! I mean really ! https://t.co/ucneYESE0M
— Anjana Om Kashyap (@anjanaomkashyap) January 24, 2018
मैडम अकेले मत जाना फिल्म देखने
— अरुण जेब लूटली (@jeblootli) January 23, 2018
बुर्का पहन कर जाओ कोई माई का लाल कुछ नहीं कहेगा
— AKBAR SAEED KHAN (@akbar10khan) January 23, 2018
बता दें कि फिल्म पद्मावत के विरोध में बुधवार को भी हरियाणा, गुजरात, राजस्थान में हिंसक प्रदर्शन हुए। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक बस जला दी। अहमदाबाद में भी अज्ञात लोगों ने दुकान में तोड़-फोड़ की। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में भी पुलिस ने करणी सेना के तीन नेताओं को गिरफ्तार किया है। ये लोग महिलाओं को फिल्म की रिलीज के विरोध में जौहर के लिए भड़का रहे थे। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज को पूरे भारत में प्रदर्शन करने की अनुमति देने के बावजूद करणी सेना प्रमुख लोकेंद्र सिंह कलवी ने बुधवार (24 जनवरी) को कहा कि राजपूत संगठन संजय लीला भंसाली की फिल्म को रिलीज नहीं होने देगा। कलवी ने कहा, “हम अपने उस रुख पर अटल हैं कि इस फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए। 25 जनवरी आए और जाए लेकिन हम फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे, चाहे कुछ भी हो जाए।” उन्होंने ‘मां-रानी पद्मावती के अपमान पर’ लोगों से फिल्म का बहिष्कार करने के लिए खुद से कर्फ्यू लगाने का आह्रान किया।
#WATCH: Protesters torched bus and pelted stones in protest against #Padmaavat at Gurugrams’ Sohna Road. #Haryana pic.twitter.com/B13t6l8XuI
— ANI (@ANI) January 24, 2018

