दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण ने हाहाकार मचा रखा है। ब्रिटेन और अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश भी कोरोना के संकट में बुरी तरह घिर चुके हैं। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए भारत समेत कई देशों ने अपने यहां लॉकडाउन किया है। लॉकडाउन में लोग अपने घरों में ही रह रहे हैं। तमाम सेलिब्रिटीज कुकिंग में हाथ आजमा रहे हैं। ये लोग वीडियो भी सोशल मीडिया में शेयर कर रहे हैं। ऐसे ही एक वीडियो पर कुछ लोग एक्ट्रेस पद्मालक्ष्मी को ट्रोल करने लगे।
पद्मालक्ष्मी का जन्म चेन्नई में हुआ है लेकिन वह अमेरिकन सिटिजन हैं। पद्मालक्ष्मी पर्दे के साथ ही निजी जीवन में भी अपनी बोल्ड इमेज के लिए पॉपुलर हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वह ग्रे कलर के टॉप में कुकिंग करती नजर आई थीं।
वीडियो पर किछ लोग उन्हें ट्रोल करते हुए ब्रा पहनकर किचन में घुसने की सलाह देने लगे। लोगों ने लिखा कि कम से कम ब्रा तो पहन लेती। अडरगार्मेंट्स को लेकर कई यूजर्स ने इतने भद्दे कमेंट किये कि उन्हें यहां पर दिखाया भी नहीं जा सकता।
अमूमन ट्रोल्स को नजरअंदाज करने वालीं पद्मालक्ष्मी ने इस बार करारा जवाब दिया है। ट्रोल होने के बाद एक्ट्रेस ने एक औऱ वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में भी वह किचन के अंदर ही दिख रही हैं। वीडियो पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है- अपने ही किचन में क्वॉरंटीन के दौरान ब्रा न पहनने पर कुछ लोगों ने मुझे संस्कारहीन बता दिया था। तो उन लोगों को खुश हो जाना चाहिए कि मैंने आज 2 ब्रा पहनी हैं। लेकिन सीरियसली, 2020 में महिलाओं के शरीर को लेकर ज्यादा पाबंदियां मत लगाइए, ठीक है?
पद्मालक्ष्मी के सोशल मीडिया फैंस उनके इस जवाब को ट्रोल्स के मुंह पर करारा तमाचा बता रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि अगर इसी तरह से हर कोई कपड़ों पर कमेंट करने वालों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करता रहेगा तो एक दिन इस तरह की घटिया हरकतों पर लगाम लग सकती है।


