वन रैंक, वन पेंशन को लेकर जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल के आत्महत्या करने पर राजनीति गर्म हो गई है। बुधवार को जहां राम मनोहर लोहिया अस्पताल और जंतर-मंतर पर हाई-वोल्टेज पॉलिटिकल ड्रामा चला तो गुरुवार को ग्रेवाल के अंतिम संस्कार पर भी नेताओं की भीड़ लगी रही। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पूर्व सैनिक को अंतिम विदाई देने हरियाणा में भिवानी जिले के गांव बामला पहुंचे। केजरीवाल ने रामकिशन के परिवार को एक करोड़ रुपए का मदद देने का एलान किया है। हरियाणा सरकार ने भी 10 लाख रुपए का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है। मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि सरकार ‘वन रैंक वन पेंशन लागू’ करे। उन्होंने कहा, ”पीएम मोदी ने देश से झूठ बोला है। हमें कल दिल्ली में पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया गया इसलिए हम आज उनसे मिले।” अरविंद केजरीवाल के अलावा बामला में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस नेता कमलनाथ, भूपेंद्र सिंह, दीपेंद्र सिंह हूडा, टीएमसी नेता डेरेक ओब्रायन समेत कई नेता मौजूद रहे।
वीडियो: पूर्व सैनिक के अंतिम संस्कार में शामिल हुए राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ट्विटर पर भी लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं। बुधवार रात हिरासत में लिए जाने के बाद भी वह लगातार ट्वीट करते रहे। गुरुवार सुबह उन्होंने भाजपा पर ‘सैनिकों का हक छीनने’ की राजनीति करने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने लिखा, ”भाजपा- ये (आप) लोग राजनीति कर रहे, हाँ हम राजनीति कर रहे। हम सैनिकों को हक़ दिलाने की राजनीति कर रहे। भाजपा सैनिकों के हक़ छीनने की राजनीति कर रही।” केजरीवाल के इस ट्वीट पर उन्हें ट्रॉल करने वालों ने घेर लिया। दिल्ली सीएम पर चुटीली टिप्पणियों की बाढ़ सी आ गई। ट्वीट में ‘हां, हम राजनीति करते हैं’ वाली बात पर कई यूजर्स ने इसे केजरीवाल की ‘स्वीकृति’ बताया।
इससे पहले बुधवार को पूर्व सैनिक के परिवार से मिलने अस्पताल पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को मिलने नहीं दिया गया। पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया था। हालांकि बाद में तीनों को छोड़ दिया गया।
केजरीवाल के ट्वीट पर आई प्रतिक्रियाएं:
भाजपा-ये लोग राजनीति कर रहे
हाँ हम राजनीति कर रहे
हम सैनिकों को हक़ दिलाने की राजनीति कर रहे
भाजपा सैनिकों के हक़ छीनने की राजनीति कर रही
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 3, 2016
.@Being_Humor lemme ask Modi Ji ?? @ArvindKejriwal pic.twitter.com/6mQjX0Nbmj
— Ankita Shah (@Ankita_Shah8) November 3, 2016
https://twitter.com/BindasBobby/status/794038620181172224
https://twitter.com/sovereign_AK/status/794035823759003652
तुम्हारा काम सिर्फ आग में घी डालकर चिंगारी को भड़काना है। एक मुख्यमंत्री के रूप में शर्मनाक है।लाश की राजनीति बन्द करो।
— Ravi Tiwari (@iRaviTiwari) November 3, 2016
https://twitter.com/AnjuNagarajan/status/794057849521524736
#VulturePolitics on #OROP pic.twitter.com/JedGMHrIUA
— Navaneet Sharma?? (@Inavaneet) November 3, 2016
you really is a great political entertainer. Everything of yours is funny.
— Simanta Nath (@nath_simanta) November 3, 2016
If u had been brought to justice for death of Gajendra, Ram Kishan might b alive today! When will suicide politics end?
— भारत धर्म (@BharatDharma) November 3, 2016
https://twitter.com/sgjial/status/794070805651083264
people like you divide us Hindu and Muslim in India are brothers
You will not come to power again— Sumit Gupta (@SumitGupta4mar) November 3, 2016
.@ArvindKejriwal बढ़िया है सर, कल तक सैनिको से सबूत भी आप ही मांग रहे थे, पाकिस्तान के लाल भी आप ही हो।https://t.co/jYBLaXnINU
— Deepak Panwar ?? (@dkpnwr) November 3, 2016