Inspirational Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर कई ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर हम काफी प्रेरित हो जाते हैं – मेहनत करने के लिए, हार नहीं मानने के लिए, आगे बढ़ते रहने के लिए, जीवन के संघर्षों से निरंतर लड़ने के लिए। इन वीडियो को देखकर हमें महसूस होता है कि हम भी अपनी परेशानियों से, मुश्किलों से उबर सकते हैं, बस जरूरत है तो जरा सी हिम्मत और ढेर सारी मेहनत की।
वीडियो ने यूजर्स का दिल छू लिया
इंटरनेट पर इनदिनों भी ऐसा ही एक वीडियो वायरय हो रहा है। वीडियो में एक बच्चा जिसका एक पैर नहीं है, क्रिकेट खेलता नजर आ रहा है। बच्चा पहले बैट से गेंद को मारता है और फिर डंडा लेकर रन लेने के लिए दौड़ता है। यही प्रक्रिया वो बार-बार अपनाता है। बच्चे की इस आत्मशक्ति और जीवन के प्रति जिंदादिली को देखकर यूजर्स अभिभूत हो गए हैं।
यूजर्स ने वीडियो पर भावुक और प्रेरित होते टिप्पणी की है। साथ ही वीडियो जिसे इस कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया है – और आप सब बस किस्मत को कोसते हैं पर ढेर सारा प्यार लुटाया है। एक यूजर ने लिखा – अद्भुत साहस, बहुत कुछ सिखा दिया इस खिलाड़ी ने। भगवान हर एक प्राणी में अद्भुत शक्ति देता है। कोई शिकायत नहीं है प्रभु से। जय सियाराम।
यहां देखें वायरल वीडियो –
दूसरे यूजर ने लिखा, “एक सेल्यूट विपक्ष टीम के लिए जिन्होंने इसको बराबर का खिलाड़ी समझ के पूरी स्पीड से बाल की और उतने है एग्रेशन से फील्डिंग।” तीसरे यूजर ने कहा – आपकी साहस ने इस खेल को छोटा बना दिया। आपके जज्बे को सलाम है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा – सफलता के लिए शारीरिक से ज्यादा मानसिक शक्ति आवश्यक होती है।
बता दें कि बीते दिनों भी ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक गैंस एजेंसी का कर्मचारी बाइक पर तीन-तीन रसोई गैस की सिलेंडर लिए जा रहा है। हालांकि, इस सब में सबसे खास बात यह है कि कर्मचारी दिव्यांग है, उसकी एक हाथ नहीं है। फिर भी वो फर्राटे से बाइक चला रहा है और उसके चेहरे पर एक सिकन तक नहीं है। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…
