Funny Viral Video: इंटरनेट पर इनदिनों एक ऑन ड्यूटी पुलिस जवान का फोन पर अपनी लेडी लव से चैट करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक पुलिस जवान बेंच पर बैठे हुए फोन पर चैटिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस जवान का यह वीडियो संभवतः किसी ने चुपके से रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब वायरल हो रहा है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “ड्यूटी तो होती रहेगी प्यार नहीं रुकना चाहिए।”

पुलिस जवान का वीडियो वायरल हो रहा

इंस्टाग्राम पर insanlogiest नाम के यूजर द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि एक ऑन ड्यूटी जवान बेंच पर बैठे हुए हैं। उनके सामने मेज रखी हुई है और वो खुद फोन पर चैंटिंग में लगे हुए हैं। वो मोबाइल पर कई सारे हार्ट इमोजी टाइप कर रहे हैं। संभवतः वो अपनी पत्नी या प्रेमिका से बात कर रहे होंगे। अब उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है।

यह गरीबी भी न… बारिश में खाना बना रहे थे पिता, चूल्हा बुझ ना जाए इसलिए तख्त पकड़े खड़े थे मासूम बच्चे, Viral Video देख पसीज जाएगा दिल

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो को अब तक हजारों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को कई यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन यूजर्स ने पुलिस जवान के प्यार से प्रभावित होते हुए प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्यार करने वाले किसी भी परिस्थिति में अपने स्पेशल वन के लिए समय निकाल ही लेते हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “इस तरह आप स्वस्थ रिश्ते के साथ-साथ सप्ताह में 70 घंटे काम कर सकते हैं।” दूसरे यूजर ने कहा, “मोहब्बत अंधा होता है। मेरा वाला भी पहले कभी ऐसा ही था।” तीसरे यूजर ने कहा, “कितनी लकी होगी इसके लाइफ में मौजूद वो लड़की।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “पहली बार रिश्वत देते हुए पड़के गए हैं।”

जूते ना हो जाएं गंदे इसलिए छोटी बहन को कंधे पर बैठा कर भाई ने पार कराई पानी भरी हुई सड़क, Viral Video देख यूजर्स बोले – कितने प्यारे हैं दोनों

बीते दिनों भी इंटरनेट पर ‘turu lob’ का वीडियो वायरल हो रहा था। वीडियो में दिखाया गया था कि एक शख्स अपनी गर्लफ्रेंड को गोद में उठाकर सड़क पार करा रहा है क्योंकि सड़क पर पानी भरा हुआ है। संभवतः महिला पानी में नहीं उतरना चाहती होगी इस कारण शख्स ने उसे गोद में उठाया और सड़क पार करा दी। दोनों के क्यूट मोमेंट का वीडियो खूब वायरल हो गया। वीडियो कहां का है, इसकी पुष्टि जनसत्ता नहीं कर पाया है।