जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर की एक खबर पोस्ट की। उमर अबदुल्ला ने ट्वीट में एक अंग्रेजी अखबार की कटिंग का इस्तेमाल किया है। उमर अबदुल्ला के इस ट्वीट पर लोग उनसे उलझ गए हैं। लोगों ने तो उमर अबदुल्ला के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए ये तक लिख दिया कि आप शायद भूल रहे हैं कि आप ‘कश्मीरी पंडितों के राज्य के सीएम रह चुके हैं। दरअसल हुआ ये कि उमर अबदुल्ला ने मेरठ की जो खबर ट्वीट की है उसके मुताबिक वहां के एक हिंदू मोहल्ले में एक शख्स ने मुस्लिम परिवार को अपना घर बेच दिया। मुसलमान को घर बेचे जाने को लेकर वहां के लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। मामला मेरठ के मालिवाड़ा मोहल्ले का है। इस विवाद में बीजेपी युवा मोर्चा भी कूद पड़ी है। बीजेपी युवा मोर्चा का कहना है कि हम मुसलमानों को इस तरह से हर इलाके में अपना गढ़ बनाने नहीं देंगे। इन लोगों ने घर बेचने वाले हिंदू परिवार पर दबाव भी बनाया कि वह मुस्लिम परिवार से लिये एडवांस पैसे को लौटा दे औऱ बेचना है तो किसी हिंदू को ही बेचे।
उमर अबदुल्ला ने मेरठ की इसी खबर के पेपर कटिंग को ट्वीट किया। इस खबर को ट्वीट करते हुए अबदुल्ला ने लिखा- मैं इसे बिना कमेंट के ट्वीट कर रहा हूं, इसकी हेडलाइन ही सबकुछ बयां कर दे रही है।
Tweeted without comment. The headline says it all. pic.twitter.com/p5dlvMAuVr
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) December 19, 2017
उमर अबदुल्ला के इस ट्वीट पर लोग उनसे उलझ पड़े। लोग लिखने लगे कि आप एक लोकल समस्या को राष्ट्रीय समस्या क्यों बता रहे हैं। क्या ये मामला पूरे देश को परिभाषित करता है? या फिर आप ऐसा करवाना चाह रहे हो। कुछ यूजर्स ने कमेंट करते हुए ये भी लिखा कि आप बकवास कर रहे हो। ऐसे लोगों ने लिखा कि आपके प्रदेश ने तो कश्मीरी पंडितों को वहां से भगा ही दिया है, उन लोगों की हत्या की गई। आपका राज्य तो किसी को भी अपने यहां प्रॉपर्टी नहीं खरीदने देता है।
Just tweeted ….headline says it all pic.twitter.com/GaTg2Ve8iZ
— Ram Venkatraman (Modi Ka Parivaar) ?? (@JumbuTweeple) December 19, 2017
https://twitter.com/riteshsharma269/status/943011540017410048
बस इस वजह से , मोहल्लों के लोग डरते है । pic.twitter.com/96upxcvVMf
— पगला (@aanwlaa) December 19, 2017
https://twitter.com/Soumyadipta/status/943006966133137409
This is as sad as the absence of protest against the distress sale of houses of an ethnically cleansed community in Kashmir.
— Aarti Tikoo (@AartiTikoo) December 19, 2017
https://twitter.com/VishakhaJ18/status/943035913059303424
https://twitter.com/VishakhaJ18/status/943024749030014976
Should look ok to you given your penchant for article 370.
— Nemo (@ableretard) December 19, 2017
Thanks to the myopic, toxic, savage politics that has come to dominate a country that began with such great possibilities for civilisational achievement, India's future will tragically be defined in a war zone between gated communities and hated communities.
— Ranjit Hoskote (@ranjithoskote) December 19, 2017
https://twitter.com/er08abhi/status/943004326934409216
Sir allow a common Indian like me to buy land in Kashmir. Please?
— SM (@Dlazyone) December 19, 2017