भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने संसद में कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 80 करोड़ गरीबों को प्रिया फ्री फंड में खाना दे रहे हैं… तो क्या वह बधाई के पात्र नहीं हैं। बीजेपी सांसद के बयान पर विपक्षी दलों ने जमकर कटाक्ष किया। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी का एक पुराना बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस पर लोग मजे लेते हुए नजर आ रहे।

पीएम मोदी का यह पुराना बयान वायरल

गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए छत्तीसगढ़ के एक कार्यक्रम में कहा था कि, ‘ कांग्रेस झूठे वादे कर रही है और इनके लिए गरीब केवल 1 वोट का टुकड़ा है।’ उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ में मैडम और शहजादे आए थे, मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि जिस राज्य में उनकी सरकारें हैं। वहां की गरीब जनता को मुफ्त में चावल क्यों नहीं मिल रहा? छत्तीसगढ़ के लिए पैसा क्या ये अपने मामा के घर से लाए थे।

कांग्रेस नेत्री ने किया कटाक्ष

कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम नरेंद्र मोदी के पुराने बयान को शेयर कर कमेंट किया, ‘आप यह जो तथाकथित ‘फ़्री फंड का खाना’ खिला रहे हैं। वो अपने घर से लाये हैं? भाजपा के ख़ज़ाने से लाए हैं? संघ से लाए हैं? हम दो हमारे दो से लाए हैं? जनता का ही पैसा है ना, सरकारी काम है, एहसान नहीं। अहंकार तो देखो – फ़्री फंड? उसी जनता की बदौलत आज राजा बने घूम रहे हैं।’

यूजर्स ने यूं लिए मजे

राजीव नाम के टि्वटर हैंडल से सवाल किया गया कि 80 करोड़ लोगों को जो राशन दे रहे हो, वो अपने कौन से मालिक के यहां से ला रहे हो? इमरान अंसारी नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा – अब आप पैसा अपने मामा के यहां से ला रहे हैं क्या? साजिद नाम के एक टि्वटर यूजर ने निशिकांत दुबे का वीडियो शेयर कर पूछा कि, ‘पूछिए ना साहब, ये पैसा कौन से रिश्तेदारों के यहां से आ रहा है।’

नेशनल फोरम नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया – भाजपा के सांसद बोलते हैं कि 80 करोड़ को फ्री में खिला रहे हैं, क्या सांसदों के मामा का पैसा है? धर्मेंद्र नाम की एक टि्वटर यूजर द्वारा कमेंट किया गया कि बस यही सवाल तो हम आपसे भी पूछना चाहते हैं महोदय। बिहार राजद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सवाल किया गया कि, ‘ और अब ये भाजपाई जो ‘फ्री फंड’ में अनाज देने की बात कर रहे हैं, वो अपने पिता की संपत्ति बेचकर दे रहे हैं?’