डांस करने की कोई उम्र नहीं होती है इसका सबूत है वायरल हो रहा एक वीडियो जो इन दिनों सोशल मीडिया पर ध़ूम मचा रहा है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके डांस स्टेप्स इतने कमाल के है कि लोग तारीफ करते नहीं थक रहे है। इस वीडियों को बीस हजार से ज्यादाबार देखा गया है।

‘घर आया परदेसी’ गाने पर जबरदस्त डांस: दरअसल, इस वीडियो में 1952 में आई राजकपूर की मूवी ‘आवारा’ के ‘घर आया परदेसी’ गाने पर जबरदस्त डांस करते दिख रहे हैं। इस वीडियो ने एक बार फिर डांसिंग अंकल संजीव श्रीवास्तव की याद दिला दी। जो गोविंदा स्टाइल में डांस कर सुर्खियों में आए थे। अब चाचा जान के इस दो मिनट के वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। इस वीडियो को आरपीजी इंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने ट्वीट करते हुए लिखा है की, “आप बुढ़े हो जाते हो तो नाचना बंद कर देते हो, आप बुढ़े हो जाते हो क्योंकि आप नाचना बंद कर देते हो”।

यूजर्स ने बुजुर्ग बताया रॉकस्टार: बता दें कि इस वीडियो को देखने के बाद लोग बेहद तारीफ कर रहे है। इस वीडियो को बीस हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो को जमकर रिट्वीट किया जा रहा है। साथ ही कई लोगों ने प्यारभरे कमेंट भी किए है। कुछ यूजर्स ने बुजुर्ग को सुपर तो किसी ने रॉकस्टार बताया है।