दिल्ली मेट्रो में अक्सर किसी ना किसी बात विवाद होता रहता है। विवादों से दिल्ली मेट्रो का नाता इतना जुड़ चुका है कि हर हफ्ते विवादित वीडियो सामने आते रहते हैं। अब मेट्रो में एक शख्स और एक अंकल के बीच हुई कहासुनी और फिर यात्री के साथ मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो कब का है, इसे जुड़ी जानकारी तो नहीं है लेकिन वीडियो में अपशब्दों की भरमार है। बताया गया कि शख्स ब्लूटूथ स्पीकर से गाना बजा रहा था। एक बुजुर्ग अंकल से उसे ऐसा करने से रोका तो वह बदतमीजी करने लगा। वीडियो में शख्स बुजुर्ग के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते और गालियां देते दिखाई दे रहा है।
शख्स द्वारा लगातार अपशब्द बोले जाने से यात्री भी परेशान हो गए। कुछ यात्रियों ने जब इस झगड़े को शांत कराने की कोशिश की तो वह अन्य यात्रियों से भी बदतमीजी करने लगा। इसके बाद भड़के यात्रियों ने बदतमीजी कर रहे शख्स की पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो देख लोग इस एक दम सही ‘इलाज’ बता रहे हैं तो कुछ का कहना है कि पुलिस से इसकी शिकायत करनी चाहिए थी।
एक ने लिखा, ‘ऐसे लोगों का यही इलाज होना चाहिए।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘पिटाई का पूरा वीडियो रिकॉर्ड करना चाहिए था, उसे देखकर कलेजे को ठंडक मिली है।’ एक X यूजर ने लिखा, ‘दिल्ली मेट्रो में इस तरह की घटनाएं लगातार होती रहती हैं, मेट्रो में तैनात सुरक्षाकर्मियों को ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।’
एक ने लिखा, ‘कुछ लोगों को यह नहीं पता कि आखिर अपने से बड़े लोगों से बात कैसे की जाती है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘आखिर मेट्रो में इतने लोग मौजूद है आखिर कोई इस शख्स को सिर्फ एक दो मिलकर ही क्यों पीट रहे हैं।’ वहीं एक ने लिखा, ‘दिल्ली मेट्रो हो रही ऐसी हरकतों पर लगाम कब लग पाएगी?’
