Emotional Viral Video: पिता और बेटी का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक होता है। पिता की हमेशा यही कोशिश होती है कि उनकी बिटिया रानी सुरक्षित रहे। बेटी बड़ी हो जाए, कमाने लगे या भले की उसकी शादी भी क्यों न हो जाए, एक पिता के दिल से बेटी की फिक्र किसी उम्र में नहीं जाती है। वो बूढ़े हो जाने पर भी बेटी की सुरक्षा के लिए उतने ही तत्पर रहते हैं।
रोज बेटी का बस स्टॉप पर करते हैं इंतजार
इंटरनेट पर इनदिनों पिता-बेटी के रिश्ते की इसी खूबसूरती को बयां करती हुई एक कहानी वायरल हो रही है, जिसने यूजर्स को भावुक कर दिया है। वायरल कहानी में दावा किया गया है कि 72 वर्षीय डॉन फेलिक्स हर रात पैराग्वे (दक्षिण अमेरिका में एक देख) में अपनी बेटी बेलेन के लिए बस स्टॉप पर इंतज़ार करने के लिए घर से निकलते हैं ताकि वो यह सुनिश्चित कर सकें कि वह काम के बाद सुरक्षित घर पहुंच जाए।
कहानी के मुताबिक पिछले पांच सालों से, उन्होंने एक भी रात ऐसा करना नहीं छोड़ा है, चाहे मौसम कैसा भी हो। हालांकि, जब बेलेन उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए घर पर रहने का सुझाव देती है, तो वे एक पिता के रूप में अपने गहरे प्यार को दर्शाते हुए जवाब देते हैं, “जब मैं नहीं जाता तो मुझे ज़्यादा तनाव होता है।”
वायरल कहानी में बताया गया है कि पहले वे उसे काम से सीधे लेने जाते थे। अब वे बस स्टॉप पर इंतज़ार करते हैं, जिससे उसे ज़्यादा आज़ादी मिलती है और साथ ही उसकी सुरक्षा भी होती है!!
इंटरनेट पर वायरल हो रही इस कहानी ने यूजर्स को स्पष्ट रूप से भावुक कर दिया है। इंस्टाग्राम पर iasworldofficial द्वारा पोस्ट की गई इस कहानी पर यूजर्स प्रतिक्रिया देने से रुक नहीं पाए। उन्होंने कमेंट बॉक्स को इमोशनल टिप्पणी से भर दिया है। एक यूजर ने टिप्पणी की, “मौजूदा समय में लड़कियों, बहन, बेटियों को बचाना ही एकमात्र विकल्प है।”
एक अन्य टिप्पणी में लिखा था, “माx का प्यार बच्चों के लिए पिता से भी अधिक होता है और पिता का ख्याल अपने बच्चों के लिए मां से भी अधिक होता है। मां और पिता समान रूप से प्रत्येक बच्चे के जीवित ईश्वर हैं।” वहीं, एक अन्य यूजर ने जोड़ा, “मैं पूरी तरह से समझ सकती हूं कि मेरी मां सुबह-सुबह ट्यूशन जाने से पहले मेरे साथ मेरे दोस्त के घर जाती थीं, लेकिन अब जब मेरी अपनी बेटी है तो मैं इसे और भी ज़्यादा समझ सकती हूं।”