ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने खराब प्रदर्शन की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। स्कूटर में आ रही खराबियों से ग्राहक परेशान हैं। स्कूटर में खराबियों से संबंधित कई मामले सामने आए हैं। स्थिति ये है कि ओला के मालिक भाविश अग्रवाल को सरकार ने पूरे मामले पर जवाब देने को कहा है।

विवादों के बीच एक बार फिर ओला स्कूटर्स सुर्खियों में आ गए हैं। कारण है ओला इलेक्ट्रिक की ओर से किया गया सोशल मीडिया पोस्ट। 12 अक्टूर को ओला इलेक्ट्रिक ने अपने ऑफीशियल एक्स हैंडल से स्कूटर्स की तस्वीरें साझा कीं और लिखा कि इस हम दशहरा हम लोगों को खुशियां डिलिवर कर रहे हैं।

कंपनी की ओर से ऐसा पोस्ट करना था कि एक्स यूजर्स ने पूरे पोस्ट पर मौज लेना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, “अगले दशहरा तक, वे इसे सर्विस रिक्वेस्ट के साथ वापस भेज देंगे।” दूसरे ने लिखा, “आप सिर्फ गाड़ियां बेच रहे हैं, समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं। ग्राहकों मेरी व्यक्तिगत सलाह, मैं एक ओला ग्राहक हूं, और मैं इस वाहन से तंग आ चुका हूं। कृपया इसे न खरीदें.”

तीसरे यूजर ने लिखा, ” ख़ुशी के नाम पर आप दुःख दे रहे हैं।” वहीं एक अन्य ने लिखा, “अरे वाह, खरीदारों को पटाखे खरीदने की ज़रूरत नहीं है।”गौरतलब है कि स्कूटर को लेकर बीते दिनों ओला के मालिक भाविश अग्रवाल और कॉमेडियन कुणाल कामरा के बीच जमकर बहस हुई थी।

यह सब तब शुरू हुआ जब कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक्स पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उपभोक्ता मंत्रालय को टैग किया था और ओला इलेक्ट्रिक की एस1 सीरीज के ईवी स्कूटरों की परफॉर्मेंस के बारे में टिप्पणी की थी।

उन्होंने यूजर्स से कमेंट सेक्शन में अपना अनुभव साझा करने के लिए भी कहा था। इस पोस्ट पर ओला सीईओ का ध्यान भी गया। ऐसे में एक व्यंग्यात्मक पोस्ट में, अग्रवाल ने कॉमेडियन से उनकी टीम में शामिल होने के लिए कहा क्योंकि कॉमेडी में उनका करियर “असफल” रहा।