Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हल्का-फुल्का और दिल खुश कर देने वाला ऑफिस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। यह वीडियो एक ऑफिस पॉटलक से जुड़ा है, जहां एक मैनेजर पूरे जोश और तैयारी के साथ खाना तो लेकर आ गए, लेकिन काम करने की सबसे जरूरी चीज — अपना लैपटॉप — घर पर ही भूल गए।

पूरे ऑफिस में ठहाकों की गूंज

इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर यूजर सिद्धार्थ महेश्वरी ने शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, “यार खाना तो लाया ना मैं!!!! हो जाती है मिसटेक” यही लाइन पूरे वीडियो की कहानी बयां कर देती है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि मैनेजर पहले से ही हंसते हुए अपना चेहरा ढक रहे हैं, जबकि पीछे से उनके सहकर्मी पूरे वाकये को मजेदार अंदाज में बयान कर रहे हैं। एक आवाज सुनाई देती है, “हमारे मैनेजर ऑफिस पॉटलक के लिए खाना तो ले आए, लेकिन लैपटॉप लाना ही भूल गए। आखिरकार किसी को अपना लैपटॉप उन्हें उधार देना पड़ा, ताकि वह दिनभर काम कर सकें।” इस दौरान पूरे ऑफिस में ठहाकों की गूंज सुनाई देती है।

‘बचा लाया हूं तुम्हें, अब आराम से रहो…’, कोबरा से बातचीत करता दिखा शख्स, फन हिलाते दिखे नागराज

खास बात यह रही कि मैनेजर ने इस गलती को बिल्कुल भी गंभीरता से नहीं लिया। वह खुद इस पूरे मामले पर खुलकर हंसते नजर आए, जिससे ऑफिस का माहौल और भी खुशनुमा हो गया। यही वजह है कि यह वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है।

सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूज़र ने लिखा, “आप वाकई खुशकिस्मत हैं, ऐसा मैनेजर मिलना किस्मत की बात है।” वहीं दूसरे ने कहा, “यह साफ दिखता है कि बॉस अपनी टीम से प्यार करता है और टीम अपने बॉस से।”

प्रयागराज माघ मेले में दिखी नई ‘मोनालीसा’, सादगी और खूबसूरती ने जीता सबका दिल; सोशल मीडिया पर Video वायरल

कई लोगों ने यह भी कहा कि प्रोफेशनल माहौल में अगर थोड़ी हंसी-मजाक और आपसी समझ हो, तो एक छोटी-सी गलती भी ऐसा पल बन जाती है, जिसे लोग लंबे समय तक याद रखते हैं। यही वजह है कि यह वीडियो सिर्फ मजेदार नहीं, बल्कि एक पॉजिटिव वर्क कल्चर की मिसाल भी बन गया है।