ऑफिस वायरल दीवाली गिफ्ट तो लगभग सभी ने देखा ही होगा… दिवाली त्योहार के मौके पर कॉर्पोरेट कंपनी ने कर्मचारियों को उनकी सीट पर सरप्राइज गिफ्ट सूटकेस के अंदर रखकर दिया था। इस सूटकेस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इन गिफ्ट्स को देखने के बाद से कर्मचारियों के दिन बन गए वहीं जिन लोगों की कंपनी ने उन्हें कुछ नहीं दिया उनका दर्द सोशल मीडिया पर छलक पड़ा। हालांकि लोगों को यह जानना था कि आखिर सूटकेस में क्या-क्या रखा था। अब इस राज से पर्दा उठा चुका है क्योंकि इस सूटकेस की अनपैकिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ चुका है।

अब दूसरी कॉर्पोरेट कंपनी ने दिवाली पर दिया जबरदस्त गिफ्ट, खूब हो रहा वायरल, लोगों ने रोया रोना- ये दुख दर्द पीड़ा काहें खत्म नहीं होता

एक कर्मचारी ने इस गिफ्ट की अनपैकिंग की है, इसका वीडियो जारी कर उसने बताया है कि इसमें क्या-क्या था। वीडियो को देखने के बाद लोगों की आंखें फटी रह गई हैं। इस सूटकेस के अंदर एक औऱ छोटा कैबिन सूटकेस रखा था। उसके अंदर एक बड़ा सा स्वीट का बॉक्स था, जिसमें प्रोटीन बार और अलग-अलग तरह के बार रखे हुए थे और स्वीट्स भी थे।

इसके साथ ही उसके अंदर एक सुंदर सा पीतल का दीया लैंप जैसा कुछ रखा था। इसे देखकर कर्मचारियों के दिन बन गए। दो-दो ट्रॉली बैग, जिसमें से एक केबिन के लिए बड़े आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ की कर्मचारियों को मिठाई के डिब्बे भी दिए गए थे। कर्मचारी ने आखिर में थंब बनाया है मतलब कि वह कंपनी के गिफ्ट से संतुष्ट है, हो सकता है कि इसके अलावा कॉर्पोरेट कंपनी बोनस भी दिया हो। खैर, लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आया था मगर जिन लोगों को दीवाली गिफ्ट नहीं मिला उनके चेहरे लटके हुए हैं।

मैं आखिरी दिवाली की रोशनी देख रहा हूं, मेरे माता-पिता के उदास चेहरे… 21 साल के कैंसर पेशेंट बेटे ने लिखी दर्दनाक पोस्ट; पढ़कर भर आएंगी आंखें

देखें अनबॉक्सिंग का वीडियो-