ओडिशा के ब्रह्मपुर पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने आरोपियों के चेहरें को छिपाने के लिए ऐसे-ऐसे यूनीक इमोजी लगाया है कि लोग देखते-दखते हंसने लग रहे हैं। यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, ब्रह्मपुर पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने मारपीट मामले में गिरफ्तार आरोपियों के चेहरे छिपाने के लिए अलग-अलग ‘इमोजी’ का इस्तेमाल किया और अब उनका यह ‘पोस्ट’ सोशल मीडिया पर ‘वायरल’ हो गया है। एसपी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर आरोपियों की तस्वीरें शेयर कीं जिसमें चारों आरोपियों के चेहरे अलग-अलग भाव वाले ‘इमोजी’ से छिपाए गए हैं।

उन्होंने इन्हें शेयर करते हुए लिखा, ‘‘गोपालपुर पुलिस दल ने पिता और पुत्र पर हमला करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।’’ सोमवार सुबह तक उनकी इस ‘पोस्ट’ को 13 लाख से अधिक बार देखा गया। एक्स पर उनकी इस ‘पोस्ट’ को अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं। पुलिस ने बताया कि गणेश रेड्डी (34) और उनके पिता के. कालू रेड्डी पर चार नवंबर को हमला करने के आरोप में इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

ऐसा करने के पीछे की बताई वजह

ब्रह्मपुर के एसपी सरवण विवेक एम. ने कहा, ‘‘मैंने पहले भी कई गिरफ्तार आरोपियों की तस्वीरों में उनके चेहरे छिपाने के लिए ‘इमोजी’ का इस्तेमाल किया है और इन्हें सोशल मीडिया ‘एक्स’ समेत अन्य प्लेटफॉर्म पर शेयर भी किया है।’’ एसपी ने आगे कहा कि ऐसा कर वह आरोपियों का चेहरा न दिखाने से जुड़े उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं। वैसे, इस खबर पर आपका क्या कहना है।