Nasik School News: नासिक के एक स्कूल में सरप्राइज इंस्पेक्शन में छात्रों के बैग से मिले सामान ने उनके व्यवहार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जब प्रिंसिपल ने अचानक बच्चों के बैग की चेकिंग कराई तो बैग में चाकू, ताश के पत्ते, कंडोम और साइकिल की चेन पाई गई।
माता-पिता और शिक्षकों में चिंता पैदा हो गई
एक्स यूजर राज माजी ने बच्चों के बैग से सीज की गई चीजों का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो के कैप्शन में एक्स यूजर ने लिखा, “महाराष्ट्र के नासिक में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। इगतपुरी तालुका के घोटी में एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षकों को छात्रों के बैग में चाकू, ताश के पत्ते, कंडोम और साइकिल की चेन सहित खतरनाक चीजें मिलीं।”
यह भी पढ़ें – ‘उनसे मिल्ली नज़र’ गाने पर टीचर के साथ स्कूल गर्ल्स ने किया जबरदस्त डांस, Viral Video देख बोले लोग तूफानी स्टेप हैं
शख्स ने कहा, “कुछ छात्रों को अतरंगे हेयरस्टाइल के लिए वार्निंग दिए जाने के बाद शिक्षकों ने बैग की चेकिंग करने का फैसला किया था। चेकिंग में परेशान करने वाली सामान मिले, जिससे माता-पिता और शिक्षकों में चिंता पैदा हो गई। जबकि शिक्षकों की सतर्कता ने इस मुद्दे को सामने लाया, छात्रों के बैग में ऐसी वस्तुओं की मौजूदगी ने उनकी सुरक्षा और भलाई के बारे में चिंता पैदा करती है।”
छात्रों से मादक पदार्थ भी जब्त किए गए
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक टेबल जैसी दिखने वाली चीज पर कई वस्तुएं रखी हुई हैं। आमतौर पर लड़ाई के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पीतल के नक्कल के अलावा, फुटेज में कंडोम के पैकेट, एक चाकू, एक चेन और पोकेमॉन कार्ड के एक गुच्छा के अलावा अन्य चीजें भी दिखाई दे रही हैं।
यह भी पढ़ें – समंदर किनारे रील बना रही थी लड़की, तभी आई एक बड़ी लहर और बहा कर ले गई साथ, पल भर में बदल गया पूरा सीन, खौफनाक Viral Video
लोकमत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ये सामान क्लास 8 और 9 के छात्रों के बैग में पाए गए। स्कूल के प्रिंसिपल ने अचानक बैग की सरप्राइज चेकिंग की और उन्हें ये सामान मिले। आउटलेट ने बताया कि छात्रों से मादक पदार्थ भी जब्त किए गए।
आउटलेट के अनुसार, कुछ शिक्षकों ने छात्रों के नशे में होने के बारे में शक जताया था। उन्होंने कहा कि उन्हें शक है कि उनमें से कुछ ने स्कूल परिसर के अंदर मादक पदार्थों का सेवन किया। फिलहाल चिंताजनक घटना की सूचना पुलिस को दी गई, और जांच चल रही है।