ओ बाबुल प्यारे… सोशल मीडिया पर एक छोटी सी बेटी अपने पिता की गोद में बैठकर उनके लिए यह गाना बड़े प्यार से गा रही है। वह कभी पिता के चेहरे को अपने हाथ से छूती है तो कभी उनकी आंखों को देखती है। पिता अपनी बेटी को यह गाना गाते हुए देखकर भावुक हो रहे हैं मगर अपने इमोशन छिपाने की कोशिश कर रहे हैं, वे बेटी की तरफ देखकर मुस्कुराने लगते हैं और अपने चेहरे से दर्द को छिपना की कोशिश कर रहे हैं। शायद उन्हें इस बात का एहसास हो रहा है कि उनकी जान से प्यारी बेटी को एक दिन उन्हें भी विदा करना पड़ेगा। बेटी उनकी गोद में बैठी हुई है, प्यारी सी मासूम सी बेटी की अपनी मीठी आवाज में पिता को गाना सुना रही है। पिता उसे इमोशनल होकर उसे अपने सीन से लगा लेते हैं। यह वीडियो काफी भावुक करने वाला है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर divishasingh2020 नामक यूजर ने शेयर किया है। इसे लाखों लोगों ने देखा है और भर-भर के कमेंट्स किए हैं।
छोटी सी बच्ची भर दिया है इस गाने में पिता-बेटी के रिश्ते का इमोशन
ब
असल में बेटियां घर-आंगन में चिड़ियां की तरह चहकती-कूदती-फांदती रहती है, उनकी हंसी से घर का रोम-रोम चहकने लगता है, वें उदास होती हैं तो हर तरफ सन्नाटा छा जाता है। उनके चेहेरे से घर में भी चमक आ जाती हैं। कहते हैं कि बड़े ही भाग्य से घर में बेटी का जन्म होता है, यह भी सच है कि 10 बेटे मिलकर भी एक बेटी की बराबरी नहीं कर सकते हैं क्योंकि पिता और बेटी का रिश्ता सबसे अलग और खास होता है। बेटियां अपने पिता की लाडली होती हैं, वे पिता की हर तकलीफ उनके बिना कहे ही समझ लेती हैं। वैसे प्यार तो बेटे और पिता के रिश्ते में भी बेहद होता है मगर बेटे अपने पिता के सामने थोड़ी झिझक महसूस करते हैं, वहीं पिता भी बेटों के प्रति अपने प्यार को खुलकर जाहिर नहीं कर पाते। हालांकि इसके उलट बेटियां खुलकर पिता पर हुकुम चलाती हैं और पिता भी उनके प्रति अपने प्यार को खुलकर जाहिर करते हैं।
एक दिन ऐसा आता है कि एक बेटी की शादी हो जाती है और वह अपने घर से विदा हो जाती हैं। शादी के बाद विदाई की रस्म… यह एक ऐसा दर्द है जो बेटी और उसके परिवार को सहना पड़ता है। शादी के सालों बाद भी बेटियां अपनी विदाई का वीडियो देखकर भावुक हो जाती हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोग इमोशनल हो जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि ऐसे ही नहीं बेटियां अपने पिता के दिल का टुकड़ा होती हैं।
खासकर, पिता जब बेटी की विदाई पर फूट-फूट कर रोते हैं तो उनका कलेजा फट जाता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोग भावुक हो जा रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में बच्ची की मां को कहते हुए सुना जा सकता है कि देखते हैं कि पापा-बेटी क्या कर रहे हैं, अच्छा अपने पापा को गाना सुना रही है। इसके बाद बच्ची को गाते हुए सुना जा सकात है, बच्ची की आवाज काफी सुरीली है। इस वीडियो पर आपकी इस वीडियो पर क्या राय है।