पाकिस्‍तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के बयान पर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। उन्‍होंने कश्‍मीर को लेकर विवादास्‍पद बयान दिया था। अब आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्‍वास ने उन्‍हें करार जवाब दिया है। उन्‍होंने ट्वीट किया, ‘मेरे भाई शाहिद अफरीदी उम्‍मीद है कि अमेरिकी एयरपोर्ट पर बिना वस्‍त्र वाले समारोह में शामिल होने के बाद आपके प्रधानमंत्री को चीन से एक जोड़ा नया कपड़ा मिल गया होगा। आप जल्‍द ठीक हो जाएं इसके लिए शुभकामनाएं।’ इससे पहले भारत रत्‍न से सम्‍मानित दिग्‍गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी शाहिद अफरीदी को माकूल जवाब दिया था। मास्‍टर ब्‍लास्‍टर ने कहा था, ‘हमारे पास देश चलाने के लिए योग्‍य लोग मौजूद हैं। किसी बाहरी को जानने या हमें ये बताने की जरूरत नहीं कि क्‍या करना है।’ वहीं, मोहम्‍मद कैफ ने ट्वीट कर कहा था, ‘पैसा बोलता है। कल्‍पना भी नहीं कर सकता कि अगर आईपीएल में पाकिस्‍तानी खिलाड़ी खेल रहे होते तो अफरीदी ऐसा कमेंट करते। इसकी जगह सबसे पहले उस बात की निंदा होनी चाहिए जिसके कारण पाकिस्‍तानी खिलाड़ि‍यों को आईपीएल खेलने की अनुमति नहीं मिली है। वह है पाकिस्‍तानी आतंकियों द्वारा घुसपैठ और अलगाववादियों का पाकिस्‍तान द्वारा समर्थन किया जाना। हम शांति और प्रेम की इच्‍छा रखते हैं, मगर शांति दोनों तरफ से आती है।’

शाहिद अफरीदी ने ट्वीट कर भारत के खिलाफ आग उगला था। उन्‍होंने लिखा था, ‘भारत के कब्जे वाले कश्मीर में हालात दुखद और चिंताजनक हैं। वहां पर दमनकारी सत्ता द्वारा बेगुनाहों को गोली मारी जा रही है। इसका मकसद आत्मनिर्णय और आजादी की आवाज को कुचलना है, आश्चर्य होता है कि UN और दूसरी अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं कहां हैं। ये संस्थाएं खूनखराबा रोकने के लिए कोई कोशिश क्यों नहीं कर रही हैं।’ जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्‍ठ नेता फारूक अब्‍दुल्‍ला ने शाहिद अफरीदी की टिप्‍पणी से सहमति जताई थी। उन्‍होंने कहा था कि हर देश कह रहा है कि कश्‍मीर में हत्‍याएं हो रही हैं। इसे हर हाल में रुकना चाहिए। अब्‍दुल्‍ला ने घाटी में मारे जा रहे आतंकियों को निर्दोष बताया था। उन्‍होंने कहा था कि सुरक्षाबल बेगुनाहों को मार रहे हैं। बता दें कि पिछले कुछ महीनों में कश्‍मीर घाटी में आतंकियों की गतिविधियां बहुत बढ़ गई हैं।